बेमेतरा : नवरात्रि पर्व पर हुआ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन
छत्तीसगढ़ :- सामाजिक कार्यकर्ता नीतू कोठारी के द्वारा नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में देवी पूजन तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन गंजपारा स्थित विविड इंग्लिश मीडियम स्कूल में किया गया जिसमें बच्चों ने उत्साह पूर्वक प्रदर्शन किया कोठारी ने उक्त कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें भारतीय संस्कृति और संस्कारों को प्रसारित करने के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम करने रहने चाहिए देवी स्वरूप कन्याओं का पूजन करने के पश्चात फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का प्रारंभ किया गया जिसमें बच्चों ने स्लोगन के साथ देवी देवताओं की सुंदर झांकी के साथ-साथ विचारों की सुंदर अभिव्यक्ति प्रस्तुत की नन्ही वैष्णव ने मां लक्ष्मी का सुंदर स्वरूप धारण किया था एवं नवरात्रि तथा नवरात्रि व्रत के संबंध में जानकारी प्रस्तुत की वृद्धि लखानी ने मां के दरबार का वर्णन करते हुए सुंदर कविता का पाठ किया मन्नत ज्ञानवाणी एवं गुंजा मानिकपुरी व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी प्रस्तुति प्रदान किए प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण रहे नन्ही वैष्णव जिन्होंने साक्षात महालक्ष्मी का स्वरूप धारण किया था तथा चिराग खियलानी एवं तुषार खियलानी भगवान राम की सुंदर झांकी प्रस्तुत की और भगवान राम के रघुकुल रीत सदा चली आई प्राण जाए पर वचन न जाई चौपाई का पाठ करते हुए भगवान राम के वचनबद्धता के संदेश को प्रसारित किया इस अवसर पर उपस्थित थे किरण जैन नीलम साहू कशिश खियलानी रेखा वैष्णव गीतेश्वरी जांगड़े श्रीमती संतराम साहू प्रतिभागी बच्चों के नाम इस प्रकार हैं
नन्ही वैष्णव तनु ग्वाल वंशी वृद्धि लखानी यशस्वी साहू मन्नत ज्ञानवाणी जा मानिकपुरी चंद्रशेखर साहू तेजस्विनी अतुल दीवान जितेश जांगड़े प्राची मांडले तेजस मंडले पीहू साहू संतोषी सेन खुशी साहू आकांक्षा ठाकुर बंदना ठाकुर भूमिका साहू