रांची के बालाश्रय में बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनचार, आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी CWC Unnatural sex with child in Ranchi’s Balashray, accused arrested, CWC engaged in investigation

रांची. राजधानी रांची के बालाश्रय में अप्राकृतिक यौनाचार्य का मामला सामने आया है. इस मामले की जांच के लिए रविवार को पंडरा थाना क्षेत्र स्थित बालाश्रय में सीडब्ल्यूसी की टीम के साथ- साथ डालसा की टीम पहुंची और तफ्तीश की. पंडरा के आईटीआई रोड स्थित बलाश्रय में बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार्य का मामला सामने आया. इस मामले के आरोपी शम्भू प्रसाद लोहरा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सीडब्ल्यूसी की टीम नाबालिग की कॉन्सलिंग कर पूरे मामले की जानकारी लेने में जुटी है. हालांकि इस पूरे मामले में बालाश्रय की लापरवाही सामने आ रही है. इस वजह से बालाश्रय की वार्डेन सहित अन्य कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है
मामले को लेकर सीडब्ल्यूसी सदस्या तनुश्री सरकार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बच्चा पर आरोपी के द्वारा दबाव डाला गया था. इसलिए वह डरा हुआ है. इस मामले में जो भी आरोपी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.झालसा की लीगल एडवाइजर श्रेया चक्रवर्ती ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. बच्चे को हर मुमकिन मदद पहुंचाई जाएगी. सीडब्ल्यूसी की सदस्या बसंती मुंडा ने बताया कि रविवार को भी बच्चों को उनके परिजनों से पैसे लेकर मिलाया जाता था, बगैर सीडब्ल्यूसी को जानकारी दिए. जबकि बच्चों से कोई भी बगैर सीडब्ल्यूसी के इजाजत से नहीं मिल सकता है.पंडरा ओपी प्रभारी ने बताया की मामले की जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बहरहाल इस मामले में कई सवाल पैदा हुए हैं. बता दें कि पूर्व में भी रांची का बालाश्रय सुर्खियों में रहा है.