प्रेरक संघ की बैठक प्रदेश सरकार के साथ संप्पन, पुन: रोजगार के मार्ग तय

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ सरकार के पंचायत व स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंह देव से रायपुर में 31 दिसम्बर 2020 को सुबह 9 बजे से बैठक हुआ। जहां 3 साल से साक्षर भारत योजना बंन्द होने से बेरोजगारो की मांग प्रेरक संघ प्रदेश अध्यक्ष संदीप द्विवेदी ने अपने तीस प्रेरक नेतृत्वकर्ता टीम के साथ रखा। जहां मंत्री सिंह देव ने कहा आप सबकी योगदान मै नही भुल सकता सरकार बनाने में आपके दिवाल लेखन से लेकर प्रत्येक अभियान को मैने देखा है व आप सबको रोजगार मिलेगा मै पूर्ण अश्वस्थ करता हूं मंत्री जी ने प्रेरको का लिस्ट की मांग किया जहां 7 हजार जरूरतमंन्द ऐसे प्रेरक जो संगठन पर लड़ाई लड़ रहे व जिनकी आर्थिक स्थति सही नही है मुहैया करवाया गया टी.एस.सिंह देव कहा कोरोना पर सरकार के बजट की स्थिति बहूत खराब हो गई है सुधार जारी है हम प्रेरको के साथ अन्याय नही होने देंगे व हर संभव मदद करेंगे कहा गया। दो घंटे समय तक समय प्रदान कर सबके बातो को बारी बारी से सुन हल करने की बात कही। तत्पश्चात प्रेरक संघ केबिनेट मंत्री व मुख्यमंत्री सलाहकार श्री राजेश तिवारी जी से भी मुलाकात किए उन्होने भी प्रेरको की पुरी मदद कर मु्ख्यमंत्री से जल्द सबको मिलवाकर रोजगार मुहैया करवाने की बात कही।
प्रदेश सचिव लखन लाल देवांगन जानकारी देते हुए बताया कि हमारी 2 घंटे की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री के साथ सफल रही जिसमे आने वाले समय में प्रेरक को रोजगार जल्द मिलने की उम्मीद है। आगे भी इसी प्रकार से मुख्यमंत्री से बैठक होने वाली है। बैठक पर प्रदेश अध्यक्ष संदीप द्विवेदी, प्रदेश सचिव लखन लाल देवांगन ,प्रदेश महामंत्री संतोष यादव कोषाध्यक्ष सालिक बघेल, कोरबा जिला अध्यक्ष रविंन्द्र वाजपेयी, रायगढ़ जिला अध्यक्ष संजय साहू, बलोदाबाजार जिला अध्यक्ष भोलेश्वर वर्मा, दंन्तेवाड़ा जिला अध्यक्ष कु. कलावती आर्या संहित अन्य साथी ऊपस्थित रहे।