छत्तीसगढ़
डोंगरगढ़ से आ रही कार हुई दुर्घटना 3 की मौत रायपुर निवासी थे सवार A car accident coming from Dongargarh killed 3 residents of Raipur
डोंगरगढ़ से लौट रही कार भीषण हादसे का शिकार हो गई। उरला दामाद पारा के पास कार अनियंत्रित होकर ब्रिज से नीचे गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 7 की हालत गंभीर बनी
हुई है। 2 घायलों को रायपुर किया रेफर किया गया है। कार में 8 लोग सवार थे। सभी डोंगरगढ़ माता के दर्शन कर वापस रायपुर लौट रहे थे। प्रारंभिक
जानकारी के मुताबिक सभी श्रद्धालु रायपुर के अश्वनी नगर के रहने वाले हैं।