शिक्षा और खेल से विद्यार्थी अनुशासन सीखता है-आयुक्त, मुख्य अतिथि आयुक्त सुनील अग्रहरि ने बच्चों को दी शुभकामनाए व बधाई

दुर्ग- पंखो से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है। यह बात दुर्ग जिला बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में जूही बैडमिंटन एकेडमी राधिका नगर भिलाई द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगित कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि दुर्ग आयुक्त सुनील अग्रहरि ने कहे। आयुक्त श्री अग्रहरि अंडर 15 एवं अंडर 17 के बालक एवं बालिकाओं का बैडमिंटन प्रतियोगित समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे। इस मौके पर उन्होंने कहा प्रत्येक माता-पिता चाहता है उसका पुत्र-पुत्री तरक्की करें, अच्छी शिक्षा अध्ययन करें, वह स्कूल ही नहीं शहर और प्रदेश में अव्वल आये। उन्होंने कहा बच्चों सभी लोगों का अपना-अपना सपना होता है और उस सपने को जीने के लिए बच्चे उस राह पर चलते हैं जहा से उन्हें कामयाबी मिलती है।
उन्होंने कहा कामयाबी एैसी नहीं मिलता। उसके लिए शिक्षा अध्ययन के साथ ही अनुशासन आवश्यक है। उन्होंने कहा मंजिलें उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है। उन्होंने कहा आप लोगों ने शिक्षा अध्ययन के साथ ही जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लिये और अपना स्थान बनाये हैं आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। आयुक्त श्री अग्रहरि ने सभी खिलाड़ी बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत व सम्मानित किये। इस अवसर पर क्रांति दर्शन कालेज के चेयरमेन रमेश श्रीवास्तव एवं अन्य उपस्थित थे।