भव्य सजा मां दुर्गा जी का दरबार

राजा ध्रुव। जगदलपुर – नवरात्रि शुरू हो गई है और नौ दिनों तक माता के जयकारों के साथ मंदिरों में भक्तों पहुंचेंगे ।शहर के छत्रपति शिवाजी वार्ड 35 में हर साल की तरह अलग – अलग डिजाइन के पंडाल बनते हैं इस वर्ष भी मां अम्बे चौक पर कोलकाता के कलाकार के द्वारा मां दुर्गा के पंडाल को भव्य से सजाया गया है। जिसमें मां दुर्गा की महिषासुर मर्दिनी वाली मुद्रा में प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसमे सिंह पर सवार मां दुर्गा हाथ में लिए त्रिशूल से महिषासुर का वध करते हुए दिखाई देती हैं।
नवरात्र के नौ दिनों तक हर गली हर मोहल्ले में रौनक रहती है और माता के भजन हमेशा कानों में गूंजते रहते हैं। वातावरण में एक अलग पवित्रता महसूस होती है। वैसे तो हिंदू धर्म में हर साल में चार नवरात्र आते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा महत्व शारदीय नवरात्र का होता है। चैत्र नवरात्र भी धार्मिक लिहाज से अहम होते हैं, लेकिन चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा की मूर्ति नहीं रखी जाती है। इसी वजह से उसकी रौनक फीकी रह जाती है। वहीं शारदीय नवरात्र में माता रानी के भक्त दिल खोलकर अपनी श्रद्धा का प्रदर्शन करते हैं और नौ दिन तक सभी मां की भक्ती में डूबे रहते हैं।