छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

वार्षिकोत्सव में पिनाइकल स्कूल के प्रतिभावान बच्चे हुए पुरस्कृत

दुर्ग – महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर द्वारा मोहलई रोड में स्थित परमेश्वरी देवांगन समाज भवन में सामाजिक लोगों के साथ 100 पौधा लागाकर भवन परिसर में वृक्षारोपण की। उन्होंने कहा पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण आवश्यक है और उसके साथ उसकी देख-भाल करना भी आवश्यक है। उन्होंने सभी वृक्षों की देख-रेख करने सभी सामाजिक लोगों को संकल्प करायी। इसके अलावा उन्होंने कचना घुरवा गोडवाना सामाजिक भवन परिसर में भी समाज के लोगो की मांग पर वहा भी 100 पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान लोक कर्म प्रभारी दिनेश देवांगन, पार्षद ममता देवांगन, पूर्व पार्षद दीपक देवांगन, सखाराम देवांगन, तथा देवांगन समाज और कचंना घुरवा गोडवाना भवन में गोंडवाना समाज के लोग अधिक संख्या में उपस्थित थे।

पिनाइकल पब्लिक स्कूल व सत्यम शिवम सुन्दरम समाज सेव समिति के तत्वाधान में थोक सब्जी मंडी सिकोला भाठा में अंतर स्कूल स्तरीय ड्राइंग प्रतियोगित आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में अलग-अलग स्कूलों से पहुचे लगभग 100 बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया और तरह-तरह के चित्र उकेरे। प्रतिभागी बच्चों को महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर व जलकार्य प्रभारी देवनारायण चंद्राकर ने प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चे काफी उत्साहित हुये। इस अवसर पर सीताराम ठाकुर, दिलीप सिहं ठाकुर, वेदनारायण यदु, हरिशचंद्र ठाकुर सहित पिनाइकल पब्लिक स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाए व बच्चे उपस्थित थे।

कार्यक्रमों के पश्चात महापौर श्रीमती चंद्राकर ने कादम्बरी नगर के तीन स्थानों पर स्थित गार्डन का जायजा लिया। तीनों गार्डन निगम स्वामित्व की भूमि पर निर्मित है। जिसका निरीक्षण कर उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित कर कहा तीनों उद्यान का सीमांकन कर वस्तु स्थिति से जल्द अवगत करायें। साथ ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें।

Related Articles

Back to top button