छत्तीसगढ़

महाआरती कार्यक्रम में अठारहगुड़ी पहुंचे संपत अग्रवाल

*महाआरती कार्यक्रम में अठारहगुड़ी पहुंचे संपत अग्रवाल*

पिथौरा-बसना विधानसभा के ग्राम अठारहगुड़ी में दुर्गा समिति द्वारा आयोजित महाआरती कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं बसना नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष संपत अग्रवाल शामिल हुए। ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि नीलांचल सेवा समिति से सभी ग्रामीण जुड़े। समिति द्वारा परिचय पत्र बनाया जाएगा जिससे छत्तीसगढ़ के बहुत सारे अस्पताल में इलाज हेतु सुविधा दी जाएगी। इसी कार्ड के माध्यम से ईलाज की सुविधा तत्काल प्रदाय होगी. गरीब एवं निःशक्तजनों का ईलाज निःशुल्क करने की जानकारी श्री अग्रवाल ने ग्रामीणों को दी।कार्यक्रम का संचालन संतोष गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर सिंघनपुर सेक्टर प्रभारी वीरेंद्र नायक, छिबर्रा सेक्टर प्रभारी चमन सेन, किशनपुर सेक्टर प्रभारी सतीश प्रधान लखागढ़ सेक्टर प्रभारी वेदराम कोसरिया, धानापाली सेक्टर प्रभारी मोहित पटेल, रेख़राज साहू, गंगाराम साहू, संजय गोयल, सुरेन्द्र पांडेय, सोनू तिवारी, पवन अग्रवाल, आत्माराम डड़सेना, महेंद्र डड़सेना, रामलाल ध्रुव, स्वरूप ठाकुर, प्रीतम डड़सेना, कृपाराम ठाकुर, उदय राम डड़सेना, भूवानलाल सेन, अमेरिका डड़सेना, संतलाल डड़सेना, हरी नाग, जीतू डड़सेना, कमलेश वैष्णव, महावीर डड़सेना, जीवन डडसेना एवं ग्रामीणजन भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button