छत्तीसगढ़

आजादी का अमृत महोत्सव हमर धरोहर हमर गौरव के अन्तर्गत कुसमी मे सम्मान समारोह आयोजित

आजादी का अमृत महोत्सव
हमर धरोहर हमर गौरव के अन्तर्गत कुसमी मे सम्मान समारोह आयोजित

 

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 08 अक्टूबर 2021-बेमेतरा जिले के विकासखण्ड बेरला के ग्राम पंचायत कुसमी मे आज शुक्रवार को आजादी की 75वीं वर्षगांठ ‘‘अमृत महोत्सव’’ के अवसर पर हमर धरोहर हमर गौरव के थीम पर विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसी क्रम मे ग्राम पंचायत कुसमी मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पैतृक ग्राम मे तिरंगा यात्रा एवं मशाल रैली तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया साथ ही कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा डिजिटल तिरंगा स्लोगन सहित प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष बेरला श्रीमती हीरा बाई वर्मा द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रुप मे जिला पंचायत सदस्य श्री राहुल टीकरिहा, जनपद पंचायत बेरला उपाध्यक्ष श्री नवाज मुंशी खान व जनपद पंचायत बेरला सभापति श्रीमती सरस्वती कमल किशोर साहू उपस्थित थे। इसके अलावा कार्यक्रम मे जनपद पंचायत सीईओ बेरला श्री सीपी मनहर, सरपंच कुसमी संतोष कुमार साहू एवं पंचगण सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत कुसमी हाई स्कूल प्रांगण से बाजार चौक के कार्यक्रम स्थल चौक तक तिरंगा यात्रा व मशाल रैली निकाला गया तथा कॉलेज के विद्यार्थियों के द्वारा डिजिटल तिरंगा स्लोगन प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम स्थल मे पहुंचकर सर्वप्रथम भारत माता व महात्मागांधी के छायाचित्र मे माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम मे उपस्थित2 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शाल-श्रीफल व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के समापन पर जनपद पंचायत सीईओ बेरला श्री मनहर ने कहा कि आज का दिन बेरला जनपद पंचायत के लिए अभूतपूर्व दिन है, इस अवसर पर हमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों के परिजनों का सम्मान करने का शुभ अवसर मिला। बेमेतरा जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जन्म व कर्मभूमि रही है। जिनमें संग्राम सेनानी स्व.श्री केयर भूषण के बारे मे भी काफी कुछ पढ़ रखा है, जो बेमेतरा जनपद के अन्तर्गत ग्राम जांता के रहने वाले थे। आज का यह कार्यक्रम बेमेतरा जिले के सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके परिजनों को समर्पित है, अगर वे नही होते तो हम आज भी अंग्रेजों के गुलाम होते। आज हम देश की आजादी के बाद खुली हवा मे सांस ले रहे हैं। आजादी की 75वीं सालगिरह पर आयोजित इस अमृत महोत्सव के हमर धरोहर हमर गौरव का हिस्सा बनकर खुद को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

 

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button