छत्तीसगढ़

बसों की टक्कर में दो की मौत एक गंभीर, महिला की मौत ने किया बच्चो को अनाथ

कोंडागांव । घटना थाना क्षेत्र फरसगांव के अंतर्गत ग्राम जुगानीकलार का है जहां मनीष ट्रेवल्स के बस की ठोकर से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल है।

जानकारी के अनुसार 21 जुलाई तड़के प्रातः करीबन 5:00 बजे मृतिका पूजा ठाकुर अपनी मां शकुन ठाकुर के साथ रायपुर से जगदलपुर जाने वाली रॉयल बस क्रमांक सीजी 04 एमएस 8542 को रोककर बस के पीछे केबिन में खलासी के साथ सामान जगदलपुर ले जाने के लिए डाल रहे थे, इतने में उसी दिशा से आ रही मनीष ट्रैवल्स की बस क्रमांक सीजी 07 ई 7666 आकर सीधे खड़े रॉयल बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया।

इस दुर्घटना में पूजा ठाकुर पति स्व. राकेश उम्र 30 वर्ष निवासी जुगानीकलार एवं रॉयल बस के खलासी संतोष यादव पिता मनमुरथ यादव उम्र 25 वर्ष निवासी नवाचक्की थाना चदोरा जिला सूरजपुर का घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा मृतका की मां शकुन ठाकुर पति मोटू ठाकुर उम्र 48 वर्ष निवासी जुगानीकलार गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही फरसगांव पुलिस द्वारा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच पंचनामा कर घायल को फरसगांव हस्पताल भेजा गया जहां घायल स्थिति गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रिफर किया गया। पुलिस द्वारा जांच पंचनामा के पश्चात मृतकों का शव पोस्टमार्टम हेतु फरसगांव भेजा गया तथा पोस्टमार्टम के पश्चात शव को परिजनों को सौंप कर पुलिस द्वारा फरार मनीष बस चालक पर जुर्म दर्ज कर की खोजबीन की जा रही है।

स्थानीय का कहना है कि मृतिका पूजा ठाकुर के पति रमेश का एक वर्ष पूर्व दुर्घटना में मौत हो चुकी थी एवं पूजा बाजार से सब्जी खरीदकर बाहर बेचने का काम करके परिवार का भरण पोषण करती थी आज दुर्घटना के पश्चात उसके दोनों बच्चे अनाथ हो गए।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button