छत्तीसगढ़

गिधवा परसदा मे हो रही है प्रवासी पक्षियों की गणना

गिधवा परसदा मे हो रही है प्रवासी पक्षियों की गणना

देव यादव S S NEWS BEMETARA
बेमेतरा 08 अक्टूबर 2021-जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम गिधवा परसदा की पहचान राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर होन लगी है। शीतऋतु के आगमन के साथ ही यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या मे प्रवासी पक्षी रहवास करने आते है, यहां की आद्रभूमि (वेटलैण्ड) प्रवासी पक्षियों के लिए अनुकूल है। गिधवा परसदा मे पक्षी गणना सुबह 06ः00 बजे से 09ः00 बजे तक प्रथम सत्र एवं अपरान्ह 03ः00 बजे से शाम 06ः00 बजे तक प्रारंभ किया गया है। विदित हो कि डीएफओ दुर्ग श्री धम्मशील गणवीर के निर्देशानुसार बेमेतरा एवं दुर्ग जिला मे वन्यजीव सप्ताह 2021-03 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक मनाया गया। वन्यजीव सप्ताह के अन्तर्गत निबंध, फोटोग्राफी, चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा वन्यजीव सुरक्षा मैराथन का आयोजना किया गया। इसी तारतम्य मे 07 अक्टूबर से ग्राम गिधवा मे पक्षी गणना प्रारंभ हुआ है इसे आगे ग्राम नगधा-परसदा-मुरकुटा एवं एरमसाही तथा आस-पास जलाशयांे के पास 21 अक्टूबर तक किया जायेगा। उप वनमण्डलाधिकारी बेमेतरा श्री टीआर साहू द्वारा जानकारी दी गई। पक्षी गणना प्रशिक्षण वन्यजीव विज्ञानी श्री कौशिक सरकार द्वारा दिया गया।
प्रतिभागी के रुप मे ग्राम गिधवा सरपंच श्री राकेश साहू, नगधा सरपंच श्री थानसिंह वर्मा तथा गणमान्य नागरिक सहित वालंटियर महिला पुरुष शामिल हुए तथा वन कर्मचारी, रेंजर आरएस चंदेल, बीट प्रभारी श्री खेमचंद बरिहा, डिप्टी रेंजर बीपी गौतम, वन रक्षक जीवन यादव उपस्थित थे।

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा 9098647395

Related Articles

Back to top button