जोन सेक्टर की बैठक सम्पन्न- विनोद वासुदेव

जोन सेक्टर की बैठक सम्पन्न- विनोद वासुदेव
बिलासपुर
कांग्रेस पार्टी लोखण्डी,
तुरकाडीह, निरतू बुथ स्तरीय कमेटी गठन हेतु बैठक
दिनांक 5/10/2021 मंगलवार को पूर्व निर्धारित समय अनुसार 11.00 बजे से ग्राम लोखण्डी भोईरापारा शिवमंदिर के समीप स्थित सामाजिक भवन में
सकरी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष *श्री राजू साहू जी* की अध्यक्षता एवं ब्लॉक महामंत्री *श्री अनिल दुबे जी,* तथा लोखण्डी सेक्टर प्रभारी *श्री विनोद वासुदेव* की विशेष उपस्थिति में आयोजित किया गया।
बैठक में *श्री राजू साहू जी* के विशेष मार्गदर्शन में प्रत्येक बुथ में 10 युवा, 10 प्रौढ़, एवं 10 महिलाओं की कमेटी का गठन जाना सुनिश्चित किया गया।
बैठक में श्यामलाल गढ़ेवाल, शत्रुहन गढ़ेवाल, घनश्याम यादव, महेन्द्र गढ़ेवाल, भागवत पटेल, आबिद खान, डॉ. चंदराम पटेल, लताबाई गढ़ेवाल, चैतराम पटेल, रामचरण भार्गव, बालक दास माथुर, रामसनेही यादव, कमल ध्रुव, अमित भार्गव, धनीराम पटेल, विद्यानंद लहरे, चंदराम पटेल, संतोष निर्मलकर, उत्तरा पटेल, राम पटेल, हीरादास मानिकपुरी, जीवराखन पटेल, कुंवर सिंह पटेल, राजमणी गढ़ेवाल आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 969144483