छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान हेतु कार्यशाला एवं प्रशिक्षण का आयोजन  

दुर्ग 07 अक्टूबर 2021/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर के दिशा निर्देश एवं जिला नोडल अधिकारी(एनटीसीपी) डॉ. आर.के. खण्डेलवाल के मार्गदर्शन एवं डॉ. सोनल सिंह, जिला सलाहकार के सहयोग से राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत आज  जिला पंचायत दुर्ग के सभागार में तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान एवं तम्बाकू के संबंध में जागरूकता हेतु कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. मुनिष भगत के द्वारा प्रतिभागी के रूप में उपस्थित शिक्षकों को तम्बाकू की उत्पत्ति, तम्बाकू के उद्योग की जानकारी, तम्बाकू की लत युवाओं को कैसे लगती है तथा निकोटिन की लत को कैसे छोड़ा जा सकता है। उसके तरीके के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उससे होने वाले विभिन्न प्रकार के कैंसर जैसे मुंख, नाक, गला, आमाशय, यकृत के बारे में चर्चा की गई।

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत डॉ. सोनल सिंह के द्वारा कोट्पा एक्ट 2003 के तहत धारा 04 (सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर प्रतिबंध) एवं धारा 06 (नाबालिकों एवं शैक्षणिक संस्थानों के आसपास सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध) के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान (टीओएफईआई) में दिये गये निर्देश एवं मापदण्डों जैसे की सभी विद्यालयों में तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान का बोर्ड, स्कूल परिसर में तम्बाकू से संबंधित जागरूकता हेतु दीवार लेखन एवं प्रचार-प्रसार सामग्री, स्कूल के 100 गज के आसपास के क्षेत्र में कोई भी तम्बाकू उत्पादों की बिक्री एवं दुकान नही होने चाहिए इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से ललित कुमार साहू, काउंसलर एवं कविता ताम्रकार, सोशल वर्कर ने अपनी सहभागिता दी।

Related Articles

Back to top button