छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस ब्लड बैक जुनवानी में ब्ल्ड डोनेज्शन केम्प का हुआ आयोजन

भिलाई। शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई, श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस ब्लड बैंक भिलाई, रेड क्रास सोसायटी एवं लायंस क्लब भिलाई पिनाकल के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय में ब्लड डानेशन केम्प का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में लायन रवेका बेदी अध्यक्ष लायंस क्लब भिलाई पिनाकल, लायन विभा भूटानी, लायन उर्मिला टावरी, लायन निधि कुमार, सुदीप श्रीवास्तव रेड क्रास सोसायटी, महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह एवं महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक   डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। महाविद्यालय की छात्राओ के द्वारा रक्तदान गीत प्रस्तुत किया गया। गीत के माध्यम से रक्तदान के महत्व एवं रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह ने रक्तदान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि समाज में अभी भी रक्तदान के विषय में अनके भ्रांतियॉ है जिसे जागरूकता के माध्यम दूर किया जा सकता है। ब्ल्ड डोनेशन केम्प के माध्यम से विद्यार्थियों एवं सामज को जागरूक करने का प्रयास किया है।  महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने आयोजन हेतु बधाई देतु हुए कहा कि यह एक पुनीत कार्य है और रक्तदान को महादान कहा गया है। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ श्रद्धा मिश्रा ने किया।

Related Articles

Back to top button