कातुलबोर्ड में सड़क की पुलिया टूटने की सूचना मिलते ही पहुँचे महापौर

दुर्ग। नगर पालिक निगम महापौर धीरज बाकलीवाल को आज विद्या विहार के कालोनीवासियों ने वार्ड की पुलिया टूटने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही महापौर तत्काल वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्रीमती जयश्री जोशी,लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी,संजय कोहले,निखिल खिचडिय़ा और कार्य पालन अभियंता आर.के. पांडेय,सहायक अभियंता आर.के पालिया के साथ पहुचकर सड़क की पुलिया का निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा।
तत्काल संधारण निधि से सडक की पुल पुलिया का निर्माण कार्य कराये जाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा नागरिको को असुविधाओं का सामना न करना पड़े। पुलिया निर्माण कार्य को अच्छी तरीक़े से कार्य करवाए जिससे इस मार्ग पर आम जनताओं को आने जाने में मुसीबतों का सामना न करना पड़े। इस दौरान वार्ड के नागरिकगण योगेश अग्रवाल,होरा,राममूर्ति शर्मा,प्रवीण राय, विनोद नायर,अजय जैन समेत अन्य मौजूद थे।