छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
किसानों को कुचलने के विरोध में दुर्ग युकां ने निकाला कैण्डल मार्च

दुर्ग। उत्तरप्रदेश की योगी सरकार की क्रूरता और अहंकारी नीति के चलते लखीमपुर मेे हुए किसानो पर अत्याचार और 8 किसानो की गाड़ी से कुचलकर हत्या के विरोध में प्रदेश महासचिव संदीप वोरा के निर्देशानुसार दुर्ग शहर युवा कांग्रेस द्वारा कैंडल मार्च निकालकर विरोध करते हुए 2 मिनट का मौन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस कैण्डल मार्च में युवा कांग्रेस अध्यक्ष आयुष शर्मा , अजय मिश्रा, विद्या यादव ,मोहित वालदे , गौरव उमरे , चिराग़ शर्मा , एनी पीटर , शहनवाज खान, निकिता मिलिंद, रमीज रज़ा, मनीष सोनवानी, स्वतंत्र ताम्रकार, कमल शर्मा, हमज़ा ,एवं भारी संख्या युवा गण मौन धारण कर विरोध प्रदर्शन किया गया ।