छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी के जनसंपर्क विभाग की क्यूसी टीम संपर्क संवाद ने वड़ोदरा में जीता गोल्ड अवार्ड

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग की क्वालिटी सर्कल टीम संपर्क संवाद ने वड़ोदरा, गुजरात में आयोजित चैप्टर कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कंसेप्ट्स (सीसीक्यूसी-2021) में भाग लेकर गोल्ड अवार्ड जीतकर भिलाई का नाम रोशन किया है।
महाप्रबंधक एलए एण्ड पीआर, जेकब कुरियन के प्रेरणा तथा महाप्रबंधक जनसंपर्क  एस के दरिपा के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ प्रबंधक जनसंपर्क एवं टीम के फैसिलिटेटर  सत्यवान नायक के नेतृत्व में जनसंपर्क विभाग की क्वालिटी सर्कल टीम संपर्क संवाद ने क्यूसीएफआई, वड़ोदरा चैप्टर द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में अपनी उत्कृष्टता सिद्ध करते हुए गोल्ड अवार्ड पर कब्जा जमाया। इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन क्यूसी टीम द्वारा प्रस्तुत केेस स्टडी, पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन, क्वालिटी रिकॉर्ड बुक तथा प्रस्तुतीकरण के आधार पर किया गया। इस प्रतियोगिता में देश के प्रतिष्ठित 30 कंपनियों की 120 टीमों ने भाग लिया।

इसके अतिरिक्त सीसीक्यूसी-2021 में आयोजित नारा प्रतियोगिता में कड़े स्पर्धा के बीच बीएसपी के जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक एवं टीम के फैसिलिटेटर  सत्यवान नायक, तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने में सफल रहे।
जनसंपर्क विभाग की क्वालिटी सर्कल टीम संपर्क संवाद के सदस्यों में सुनील देशमुख, तरसेम सिंह,विनोद एस, देव प्रसाद, सनत परिडा तथा इसके फैसिलिटेटर है वरिष्ठ प्रबंधक जनसंपर्क सत्यवान नायक शामिल थे। यह पुरस्कार

जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक एवं टीम के फैसिलिटेटर सत्यवान नायक ने ग्रहण किया।
इससे पूर्व जनसंपर्क विभाग की क्वालिटी सर्कल टीम संपर्क संवाद ने संयंत्र स्तर पर बिजनेस एक्सीलेंस विभाग द्वारा आयोजित गुणवत्ता-2021 के प्योर सर्विसेस ग्रुप में क्वालिटी सर्कल स्ट्रीम में प्रथम स्थान प्राप्त कर वड़ोदरा के चैप्टर कन्वेंषन मेें प्रतिभागिता करने की पात्रता हासिल की।

Related Articles

Back to top button