मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत 16 जोड़ी वर वधु बंधे परिणय सूत्र में।।

।। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत 16 जोड़ी वर वधु बंधे परिणय सूत्र में।।
कुंडा
मां गायत्री प्रज्ञापीठ में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कुंडा बृजेश सोनी के देखरेख में 16 जोड़ी विवाह संपन्न हुआ वर-वधू को 25 हजार की राशि से समान व बैंक ड्राफ्ट व नगद राशि के रूप में एक ₹1000 साथ ही साथ क्षेत्रीय विधायक ममता चंद्राकर ने भी प्रत्येक जोड़ों के लिए लिफाफा भेंट की, वहीं पर जिला पंचायत कबीरधाम अध्यक्ष श्रीमती सुशीला रामकुमार भट्ट ने भी प्रत्येक जोड़ों को लिफाफा भेंट किया। साथ ही साथ जनपद पंचायत पंडरिया अध्यक्ष श्रीमती समुंद्र सेवाराम कुर्रे ने भी प्रत्येक जोड़ों के लिए लिफाफा सप्रेम भेंट किया, वहीं पर मां गायत्री प्रज्ञापीठ के संचालक रामावतार चंद्राकर ने भी प्रज्ञापीठ की ओर से प्रत्येक जोड़ों को सप्रेम भेंट दिया । जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री राम कुमार भट्ट ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हम सभी अपने आसपास के गरीब जोड़ों को इसका मार्गदर्शन कर इसमें समाहित कर उनको लाभ दिलाएं जिससे मुख्यमंत्री कन्यादान योजना जन जन तक पहुंचे कार्यक्रम पर पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में समस्त आगंतुकों का स्वागत की, आभार व्यक्त की, साथ ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को जन जन तक लाने की बात कही एवं गरीब के साथ साथ मध्यम वर्गीय परिवार भी इसमें शामिल होकर के धन के अपव्यय को रोके जिससे हमारा समाज आर्थिक दृष्टिकोण से सुदृढ़ हो और इनसे बचे राशि को हम अपने छोटे-छोटे बच्चों के भविष्य को गढने में लगाएं । कार्यक्रम के संपूर्ण देख रेख महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कुंडा बृजेश कुमार सोनी एवं भौतिक संसाधनों का व्यवस्था मां गायत्री प्रज्ञापीठ रापा के समस्त संचालक व पदाधिकारी एवं सदस्यगण किए । इस कार्यक्रम में पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर, जिला पंचायत कबीरधाम अध्यक्ष सुशीला रामकुमार भट्ट नंदलाल चंद्राकर जिलाध्यक्ष सर्व कुर्मी क्षत्रिय समाज जिला कबीरधाम एवं समुंद सेवाराम कुर्रे जनपद पंचायत पंडरिया अध्यक्ष, तुलसराम कश्यप उपाध्यक्ष, अंजनी कृष्णा चंद्राकर सभापति, उत्तरा दिवाकर,अमित चंद्रवंशी, सुखदेव ध्रुव, बिना दीक्षित ग्यानिक लाल चंद्राकर, हरेंद्र चंद्राकर, मनहरण चंद्राकर, होरी लाल सिंहरोल सुमित पाल खनूजा सुरेश दुबे, यशवंत चंद्राकर जलेश्वर चंद्राकर सरपंच ग्राम पंचायत पेंड्री, नीलू चंद्रवंशी, लक्ष्मण चंद्रवंशी ,रमाकांत शुक्ला, अमरजीत सिंह सलूजा, हरेंद्र चंद्राकर, वीरेंद्र चंद्राकर के साथ ही साथ क्षेत्र के समस्त गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि शामिल होकर विवाहित समस्त 16 जोड़ो के वर वधू को आशीर्वाद प्रदान किया, इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी के समस्त कर्मचारी अधिकारी ग्रामवासी क्षेत्रवासी इस कार्यक्रम में पहुंचे थे कार्यक्रम का सफल संचालन कलीराम चंद्राकर ने किया।।