छत्तीसगढ़

जिला कबीरधाम में दो दिन पूर्व 03oct21 दो समुदायों में झंडे को लेकर विवाद हुआ था जिसे लेकर “विश्व हिंदू धर्म ” के और “बजरंग दल” ने मंगलवार को बंद का आह्वन

जिला कबीरधाम में दो दिन पूर्व 03oct21 दो समुदायों में झंडे को लेकर विवाद हुआ था जिसे लेकर “विश्व हिंदू धर्म ” के और “बजरंग दल” ने मंगलवार को बंद का आह्वन किया था जिसे लेकर आज चक्का जाम और शहर भ्रमण कर नारे लगाते हुए हिन्दू सेना ने सभी हिन्दुओ भाई से अपील करते हुए कहा कि झंडे का अपमान किया गया है हम सब मिलकर इसका विरोध कर रहे हैं और दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाए इस दौरान पूर्व सासंद अभिषेक सिंह,सन्तोष पांडे सांसद, अनिल सिंह जिला भाजपा अध्यक्ष, अशोक साहू पूर्व विधायक, और बड़ी संख्या में हिन्दू जागरण के लोग उपस्थित है। इसी तरह बोड़ला नगर,पंडरिया, लोहारा, पिपरिया नगर में भी बंद का असर पूरे जिले में दिखाई दे रहा है आम जनता का भी सहयोग मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button