मैसेज के लिए WhatsApp ला रहा है बेहद खास फीचर, यूज़र्स को मिलेगा नया ऑप्शन WhatsApp is bringing a very special feature for messages, users will get a new option

फेसबुक की कंपनी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने मौजूदा वॉइस मैसेज फंक्शन (Voice message function) को अपग्रेड करने के लिए नए फीचर पर काम कर रहा है. दरअसल कंपनी ग्लोबल वॉइस मैसेज प्लेयर पर काम कर रही है, जो कि यूज़र्स को दूसरी चैट में जानें के बाद भी किसी दूसरे का वॉइस मैसेज सुनने की अनुमति देगा. यानी कि पहले जब एक चैट में आए वॉइस मैसेज को हम सुनते थे तो दूसरी चैट में जाते ही वह बंद हो जाता था, लेकिन अब इस नए फीचर के आने के बाद ऐसा नहीं होगा.ऐप का ये अपडेट फिलहाल बीटा टेस्टर्स के लिए डेवलपमेंट स्टेज में है. इसके अलावा वॉट्सऐप डिसअपियरिंग मैसेज फीचर के लिए अपडेट दे रही है, जिससे यूज़र्स मैसेज गायब होने के लिए 24 घंटे, 7 घंटे और 90 दिनों का समय सीमा तय कर सकेंगे. इस फीचर को मौजूदा समय में iOS बीटा टेस्टर्स के लिए पेश कर दिया गया है.
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ग्लोबल वॉइस मैसेज प्लेयर टेस्ट कर रही है, ताकि चैट बंद करने के बाद भी वॉइस मैसेज चलता रहे. इसका मतलब वॉइस मैसेज वॉट्सऐप की होम स्क्रीन पर मौजूद होगा, और टॉप पर पिन होगा, जिससे यूज़र्स दूसरी चैट को देखते हुए भी लंबे वॉइस मैसेज को सुन सकें.
Voice मैसेज को कर सकेंगे Pause
यूज़र्स वॉइस मैसेज को पॉज़, और डिस्मिस भी कर सकते हैं. WABetaInfo की जारी की गई रिपोर्ट वॉइस मैसेज प्लेयर को एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए भी पेश किया जाएगा.
वॉट्सऐप काफी समय से अपने वॉइस मैसेज को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है. इसमें कई सारे फीचर्स, जैसे प्लेबैक स्पीड टॉगल और कॉन्जीक्यूटिव वॉइस मैसेज जोड़े गए हैं. ऐप ट्रांस्क्रिप्शन फीचर भी टेस्ट कर रहा है और इससे वह यूजर्स के एक्सपीरिएंस को और भी एंडवांस बनाने की कोशिश में है.