देश दुनिया

परीक्षा में फर्स्ट आने के बाद छात्रा ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- ‘ये दुनिया बहुत स्वार्थी है’After coming first in the examination, the girl hanged herself, wrote in the suicide note – ‘This world is very selfish’

चूरू. आई लव यू मम्मी पापा. मुझे माफ कर देना, दुनिया में मां-बाप (Parents) से ज्यादा प्यार और कोई नही कर सकता. ये दुनिया स्वार्थी (Selfish) है. मुझे अब नही जीना है. भले ही आप कितने भी अच्छे हो लेकिन यह दुनिया आपको बुरा ही बताएगी. मेरे लिये आपने जितना किया शायद उतना कोई नही कर सकता. लेकिन मैं आपकी बेटी होने का फर्ज नही निभा सकी, ये दुनिया छोड़कर में जा रही हूं. बचपन में जिस तरह मेरी गलतियों को माफ किया उसी तरह इसे भी गलती समझकर माफ कर देना. आई लव यू मम्मी पापा एंड आल मय फैमिली.ये चंद अलफाज चूरू के राजकीय नर्सिंग कॉलेज की बीएससी नर्सिंग की 20 वर्षीय छात्रा प्रियंका कटेवा के हैं. प्रियंका ने अपनी भावनायें कागज पर उकेरकर इस दुनिया को अलविदा कह दिया. दो दिन पहले शनिवार रात के समय प्रियंका ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इसकी सूचना जब पुलिस के पास पहुंची तो सीओ सिटी ममता सारस्वत सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की मौजूदगी में शव को फंदे से उतरवाया. मौके पर पुलिस को प्रियंका का सुसाइड नोट भी मिला है. बाद में शव को राजकीय भरतिया अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया

प्रियंका फर्स्ट डिविजन से उर्तीण होकर तृतीय वर्ष में आयी थी
चूरू कोतवाली थानाप्रभारी सतीश कुमार यादव के अनुसार सुसाइड नोट में मौत के कारणों का पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की तह में जाने का प्रयास कर रही है. प्रियंका झुंझुनूं जिले के खुडाना की रहने वाली थी. प्रियंका कटेवा चूरू के राजकीय नर्सिंग कॉलेज से बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी. वह वर्तमान में शास्त्री मार्केट स्थित वार्ड 24 में महावीर स्वामी के मकान पर किराये के कमरे में रहती थी. शनिवार देर शाम को ही बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम आया था. उसमें प्रियंका फर्स्ट डिविजन से उर्तीण होकर तृतीय वर्ष में आयी थी.

आत्महत्या से पहले परिजनों से बात की लेकिन अहसास नहीं होने दिया
नर्सिंग छात्रा प्रियंका जिस मकान में किराये पर रहती है उसके मकान मालिक ने बताया कि घर की महिला की तबीयत खराब होने पर शनिवार रात को ही प्रियंका से ड्रीप लगवाई थी. उस समय प्रियंका सही तरीके से बातचीत कर रही थी. रात को ऐसी घटना को अंजाम देगी यह किसी ने नहीं सोचा था. प्रियंका के पिता प्रेम कटेवा ने बताया कि शनिवार को वीडियो कॉल से प्रियंका ने घर पर परिजनों से बात की थी. उस समय प्रियंका ने ऐसी कोई बात नहीं बताई थी जिससे उसे कोई परेशानी हो. वहीं घर में चाचा चाची से भी वीडियो कॉलिंग पर बात हुई थी तब बताया कि आज खाने में चूरमा बना रही हूं.

 

 

Related Articles

Back to top button