कल तीन दर्शन मंदिर में दिवंगतजनों को दिया जायेगा श्रद्धांजलि
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। पितृपक्ष में राम्हेंपुर शिक्षा प्रसार संस्था एवं संपूर्ण गौरक्षा अभियान से जुड़े एक दर्जन महानुभावाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने तीन दर्शन मंदिर केम्प 1 भिलाई में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक विद्यारतन भसीन, विशेष अतिथि राजकुमार गुप्ता,विश्वनाथ सिंह, कोमलगिरी जी, प्रभुनाथ सिंह, शंकर लाल देवांगन, भजन गायक, रामनाथ सिंह, डॉ. शिवकुमार तमेर होंगे। संस्थापक अध्यक्ष ठा. गौतम सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 6 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से श्रद्धांजलि समारोह के बाद तीन दर्शन मंदिर केम्प 1 में भंडारे का आयोजन 2 बजे से किया गया है। स्वामी कृष्णा लाल जी भगत, दिवंगत आत्माओं भंवरलाल टावरी, स्वामीराम भगत, स्व. बलवंत जायसवाल, बलराम मधोक जी, रविकांत कौशिक, महिमा कार्ड के स्व. सतीष सेजपाल के लिए ईश्वर से प्रार्थना करेंगे। अधिक से अधिक लोगों से उपस्थित रहने की अपील की है।