छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कहा भिलाई की समस्याओं को लेकर इस्पात मंत्री से कितनी बार मिली सांसद सरोज

भिलाई। भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जावेद ने विज्ञप्ति जारी कहा है कि
भिलाई मे भाजपा द्वारा आयोजित सम्मेलन मे राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय द्वारा भिलाई के युवा विधायक पर टिप्पणी करना उनकी मजबूरी को दर्शाता है, क्योंकी सम्मेलन भिलाई मे हो रहा है तो भिलाई के बारे में कुछ ना कुछ तो बोलना ही पडेगा वैसे भी भिलाई मे भाजपा की अंदरूनी गुटबाजी अब खुल कर जनता के सामने आ गयी हालांकि यह सम्मेलन अपने ही दल के लोगो को यह अहसास दिलाने के लिए बुलवाया गया था की संगठन मे अब पुरी तरह से हमारा कब्जा हो चुका है

यह कहना गलत नही होगा कि यह सम्मेलन केवल और केवल अपने ही दल के कद्दावर नेताओं क चुनौती देने के लिए बुलवाया गया था लेकिन कांग्रेस और युवा विधायक देवेंद्र यादव पर टिप्पणी करने से पहले सांसद को सोचना था की प्रदेश मे पंद्रह साल भाजपा की सरकार थी जिसने सन् 2017 मे प्रदेश के सभी निकायों मे सम्पत्ति कर एक तरफा पचास प्रतिशत बढा दिया था,जिसे कांग्रेस ने सत्ता मे आते ही वापस लिया और जनता से वसूली गयी राशी का समायोजन कराया,पट्टों का नवनिकरण करवाया भिलाई टाऊनशिप मे जंहा की पिछले कई दिनो से मटमैला पानी आ रहा था और बी एस पी कर्मचारियों के क्वाटर मे टारफेलटिंग नही हो रही है

,क्वाटर जर्जर स्थिती मे है,भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारीयों का पे रिविजन अभी तक नही हुआ है। भिलाई इस्पात संयंत्र केन्द्र सरकार के अधीन है तो क्या सांसद होने के नाते आपकी यह जिम्मेदारी नही बनती थी , राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय बताए की वह कितने बार भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर इस्पात मंत्री से मिली है जब की युवा विधायक देवेंद्र यादव रायपुर से लेकर दिल्ली तक भिलाई की समस्याओं को लेकर दौड लगाते देखे जा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button