वेब सरीज डी.पी. अभी से चर्चा में, बॉलीवुड एवं हॉलीवुड से की जा रही है तुलना

शिवराम इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के बेनर तले एवं शॉर्ट फिल्म के इंटरनेशनल लेबल के डायरेक्टर रूपेश कुमार प्रसाद के निर्देशन में डीपी (डीकेडेन्स प्रोफाईल)नामक वेब सीरिज का निर्माण किया जा रहा है। इसके निर्माता दुर्ग पदमनाभपुर निवासी प्रणय शुक्ला एवं को-प्रोडयूसर रशीद खान एवं भीमसेन बंजारे है। इस फिल्म के लेखक भिलाई आशीष नगर रिसाली निवासी रूपेश कुमार प्रसाद है।
हम आपको बता दें कि ये वही रूपेश प्रसाद है जिन्होंने छत्तीसगढ का नाम शार्ट फिल्म के माध्यम से इंटरनेशनल लेबल तक रौशन किया है। इन्होंने स्प्लिटिंग सोल्डर्स, मुखौटे के पहलू का निर्देशन किये थो जो इंटरनेशलन फिल्म फेस्टिवल के लिए सलेक्ट हुआ था जिसमें एक कांंस फिल्म फेस्टिवल एवं एक अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार फिल्म महोत्सव में शामिल किया था। शॉर्ट फिल्म डीकेडेन्स प्रोफाईल के प्रमुख कलाकार जानी मॉनी मॉडल रतिका महापात्रा, सुब्रत शर्मा, पूर्वी बैस, शमशीर सिवानी, उमेश शर्मा, शमशेर खान, दिलीप सोनी, अविनाश जी, श्री रवि सहित छत्तीसगढ़ के अन्य जाने माने एक्टरों ने अभिनय किया है। इसके संगीतकार राकेश मिर्धा, कैमरामैन एवं एडिटर अविनाश बावनकर, एक्जिक्यूटिव प्रोडक्शर गोविंद देवांगन है। निर्माता प्रणय शुक्ला ने बताया कि वेबसीरीज के लिए यह छत्तीसगढ़ की पहली ऐसी शॉट फिल्म हो जो हिन्दी और भोजपूरी मिक्स है। इसको छत्तीसगढ के लोगों ने छत्तीसगढ के कलाकारों को लेकर इस फिल्म का निर्माण किया है जिसमे सबसे अधिक कलाकार भिलाई दुर्ग के है। इसका पोस्टर और ट्रीजर देखकर ही लोग बॉलीवुड और हॉलीवुड से कम्पेयर करने लगे है। यह फिल्म अभी से चर्चा में है। भोजपूरी एवं छत्तीसगढी फिल्मों के जाने माने एक्टर एवं गीतकार शमशीर सिवानी इसमें एक दबंग मुख्यमंत्री का एवं सुब्रत शर्मा ने मंत्री के चमचा का रोल किया है। देखा जाये तो इस फिल्म के सुत्रधार रमाधार मिश्रा ( सुब्रत शर्मा) ही है जो पूरा ताना बाना बुनते हैं।