सितंबर माह में ब्लास्ट फर्नेस ने बनाया कई नया रिकॉर्ड
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/10/BLAST-FURNACES.jpg)
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेसों ने सितंबर 2021 के महीने में कई नए रिकॉर्ड बनाए। ब्लास्ट फर्नेस ने अगस्त 2021 के महीने में 429 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए सितंबर, 2021 में 414 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल की सर्वश्रेष्ठ मासिक कोक दर दर्ज की। ब्लास्ट फर्नेसों ने सितंबर, 2021 में 100 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल की सर्वश्रेष्ठ मासिक सीडीआई रेट दर्ज कर जनवरी 2021 में बनाये अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड 92 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
ब्लास्ट फर्नेस-8 महामाया ने सितंबर, 2021 में कई रिकॉर्ड बनाए। सितंबर माह में 1158 डिग्री सेल्सियस के उच्चतम हॉट ब्लास्ट तापमान को प्राप्त कर अगस्त, 2021 में 1148 डिग्री सेल्सियस के पिछले कीर्तिमान को पीछे छोड़ा। जनवरी, 2021 में 372 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड के मुकाबले अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक कोक दर 371 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल दर्ज किया। जनवरी, 2021 में 135 किलोग्रामप्रति टन हॉट मेटल के पिछले सर्वश्रेष्ठ के मुकाबले 138 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल उत्पादन कर अब तक की सर्वश्रेष्ठ मासिक कोल डस्ट इंजेक्शन रेट (सीडीआई) दर्ज किया।
ब्लास्ट फर्नेस-8 ने सितंबर 2020 में 2,01,749 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन के कीर्तिमान को पीछे छोड़ते हुए सितंबर, 2021 में 2,26,546 टन हॉट मेटल का अपना सर्वश्रेष्ठ सितंबर उत्पादन का नया कीर्तिमान दर्ज किया और सितंबर 2020 में 2.12 टन क्यूबिक मीटर प्रति दिन के अपने पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए अब तक का किसी भी सितंबर महीने के लिए 2.22 टन क्यूबिक मीटर प्रति दिन की सर्वश्रेष्ठ ब्लास्ट फर्नेस उत्पादकता दर्ज की।