गाँधी जयंती के अवसर पर संकुल खड़ौदा कला में संकुल के अंतर्गत आने वाले समस्त प्रधानपाठको व प्राचार्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया

गाँधी जयंती के अवसर पर संकुल खड़ौदा कला में संकुल के अंतर्गत आने वाले समस्त प्रधानपाठको व प्राचार्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था जिसमे श्री सुनील केशरी प्राचार्य शास हाई स्कूल बैहरसरी के अध्यक्षता में प्रधानपाठको व प्राचार्य का सम्मान किया गया इस अवसर पर परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा भी की गई ।
गाँधी जी के बताए मार्ग पर बच्चों को चलने हेतु प्रेरित किया गया। संकुल के सभी प्रधानपाठक शाला के विकास के लिए बहुत ही मेहनत करते हैं जिनके वजह से संकुल का नाम व बच्चों को अच्छी शिक्षा व्यवस्था मिलती है। इनके इस उल्लेखनीय योगदान के लिए संकुल प्राचार्य
विद्यासागर यदु, व संकुल समन्वयक
रामकुमार वर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रधानपाठक योगेश्वर मानिकपुरी, रामेश्वर झारिया, अशोक निषाद, देवेंद्र राजपूत, महेंद्र ठाकुर, सी आर कुर्रे, शीला मसिया, मोनिका वर्मा सहित सभी स्टाफ व बच्चे उपस्थित रहें।