छत्तीसगढ़

वन्य प्राणी सप्ताह: कानन पेंडारी जू में कल होगी चित्रकारी व निबंध प्रतियोगिता Wildlife Week: Painting and essay competition will be held in Kanan Pendari Zoo tomorrow

वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान जू प्रबंधन ने कानन पेंडारी में छह अक्टूबर को निबंध व चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह आयोजन संरक्षण का संकल्प- एक जनभागीदारी विषय पर होगा। जिसे केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के द्वारा निर्धारित किया गया है। प्रतियोगिता के दौरान मास्क व दो गज की दूरी का पालन किया जाएगा।यह प्रतियोगिता वन्य प्राणी जागरूकता के लिए आयोजित की जा रही है।

इसके लिए प्रतिभागियों की आयु का भी निर्धारण किया गया। इसके तहत 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए चित्रकारी प्रतियोगिता और 12 से 18 वर्ष की प्रतिभागी निबंध में भाग लेंगे। सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होने वाली इस प्रतियोगिता के दिन प्रतिभागियों के साथ उनके अभिभावकों को जू में निश्श्ाुल्क प्रवेश दिया जाएगा।इसके साथ-साथ उन्हें मास्क भी लगाना अनिवार्य रहेगा। प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद चयन समिति चित्रकारी व निबंध का आकलन करेगी। श्रेष्ठ के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के प्रतिभागियों का नाम चयनित किया जाएगा। प्रतियोगिता के दिन समापन भी किया जाएगा। अभी केवल जागरूकता के लिए बैनर- पोस्टर लगाए गए हैं। ताकि पर्यटक वन्य प्राणी की सुरक्षा व संरक्षण के लिए प्रयास करें।

Related Articles

Back to top button