जेपी स्मारक प्रतिष्ठान ने मनाया गांधी शास्त्री जयंती
भिलाई। आचार्य नरेंद्र देव स्मृति जन अधिकार अभियान समिति, भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान भिलाई और चंद्रशेखर फाउंडेशन की ओर से संयुक्त रूप से 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समारोह का आयोजन एचएससीएल कालोनी रूआबांधा में किया गया।
सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रतिष्ठान के प्रमुख आर पी शर्मा ने कहा कि हम गांधीवादी होने का दावा तो खूब करते हैं लेकिन अपने जीवन में गांधी के जीवन दर्शन का पालन कितना कर पाते हैं, यह ध्यान देने वाली बात है। उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके जैसी सादगी फिर किसी भी प्रधानमंत्री में देखने को नहीं मिली। इस दौरान पत्रकार राजकुमार सिंह ने महात्मा गांधी के देश के प्रति योगदान का स्मरण करते हुए लाल बहादुर शास्त्री द्वारा कृषि के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाए जाने का विशेष रूप से उल्लेख किया। समाजवादी विचारक त्रिलोक मिश्रा ने कहा कि महात्मा गांधी ने सिर्फ स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व ही नहीं किया बल्कि कुष्ठ उन्मूलन जैसे कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर योगदान दिया। आयोजन में एलके वर्मा, कपिल प्रसाद सिंह, केएल प्रसाद, एपी सिंह, खिलावन साहू, महेंद्र महतो, राजा, दीपक, राजेश सहित अन्य लोग उपस्थित थे।