मां जगदम्बा मंदिर सेक्टर सात में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित करने की तैयारी अंतिम चरण में
भिलाई। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर आदि शक्ति माँ जगदम्बा मंदिर महाराणा प्रताप भवन परिसर सेक्टर 7 में मनोकामना तेल ज्योति कलश प्रज्जवलित किया जा रहा है। नवरात्रि के लिए मंदिर की रंगाई पुताई और परिसर की साफ सफाई का कार्य अंतिम चरण में है साथ अक्टूबर दिन गुरूवार से प्रारंभ शारदीय नवरात्र में मनोकामना तेल ज्योति कलश की राशि 751 रूपये निर्धारित की गई है। ज्योति कलश की रसीद कटने का क्रम लगातार जारी है। 5 अक्टूबर की रात्रि 8 बजे तक ज्योति कलश की रसीद मंदिर परिसर में भवन के प्रबंधक के पास इच्छुक श्रद्धालु कटवा सकते हैं।
मंदिर समिति के अरविंद सिंह, संजय कुमार सिंह, गजेन्द्र सिंह व सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि, शारदीय नवरात्रि 2021 की तैयारी मंदिर परिसर में युद्ध स्तर पर जारी है। मंदिर समिति के लोग तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। माँ जगदम्बा जी के परिसर में मनोकामना तेल ज्योति कलश की रसीद कटने का क्रम लगातार जारी है। समिति ने बताया कि, मंदिर के गर्भगृह में प्रतिदिन सुबह और शाम आदि शक्ति माँ जगदम्बा जी की पूजा पं. शिवम पाण्डेय एवं पं.अखिलेशधर द्विवेदी के द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच संपन्न होगा। नवरात्रि के प्रथम दिन सुबह 11 बजकर 34 मिनट पर मनोकामना ज्योति कलश पंडितों द्वारा प्रज्जवलित किया जायेगा। कोविड-19 के मद्देनजर व शासन के आदेशानुसार श्रद्धालुओं को ज्योतिकलश स्वयं प्रज्जवलित करने की अनुमति नहीं होगी। वहीं ज्योति विसर्जन के उपरांत प्रसाद का वितरण किया जायेगा। नवरात्रि पर्व के दौरान 10 अक्टूबर पंचमी से मंदिर परिसर में संध्या 7 बजे से खिचड़ी का भोग का वितरण किया जायेगा। षष्ठी 11 अक्टूबर, सप्तमी 12 अक्टूबर, अष्टमी 13 अक्टूबर को खिचड़ी का भोग एवं नवमी 14 अक्टूबर को ज्योति विसर्जन के समय हलवा-पूड़ी का भोग संध्या 5 बजे से प्रारंभ होगा।
मंदिर समिति ने बताया कि, आदि शक्ति माँ जगदम्बा मंदिर में हमेशा की तरह पं.रजनेश मिश्रा द्वारा माँ जगदम्बा जी की पूजा अर्चना की जायेगी। श्रद्धालुजन कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आदि शक्ति माँ जगदम्बा मंदिर में नवरात्रि में दर्शन के साथ-साथ सुबह-शाम की आरती में भी भाग ले सकते हैं।