प्राथमिक शाला धाकड़ पारा में हरियाली से खुशहाली कार्यक्रम आयोजित, बच्चों ने लगाए 155 पौधे
कोंडागांव । जिला अंतर्गत संचालित प्राथमिक शाला धाकड़ पारा में शनिवार को हरियाली से खुशहाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के बाल सुलभ मन में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना एवं पौधों के प्रति संवेदनशील बनाना था ।स्कूल परिसर में पौधरोपण के पूर्व, स्कूली बच्चों ने हाथ में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती तख्तिया लेकर, पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली व गांव वालों को पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया। संस्था की शिक्षिका मधु तिवारी ने नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ शाला परिसर के अलावा धाकड़पारा के घर घर जाकर पौधे रोपे। शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों, ग्राम वासियों के साथ आंवला, अमरूद ,काजू, जामुन, आम, गुलमोहर, नीम, अशोक आदि के 155 पौधे का रोपण किया।
ग्राम वासियों, बच्चों के पालकों ने शिक्षिका के इस कदम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। शिक्षिका मधु ने ग्रामवासियों को खेतों की मेड़ों में फलदार वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित किया। साथ ही इन लगाए गए पौधों की जिम्मेदारी शाला में गठित बाल कैबिनेट के सदस्यों को सौंपी गई। इस अवसर पर बच्चों को पौधों की सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई।
शिक्षण संस्थाओं में इस तरह के आयोजन आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति सजग बनाने की दृष्टि से महत्वपूर्ण सिद्ध होंगे। इससे ना केवल पौधरोपण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी बल्कि आने वाला कल भी सुरक्षित होगा। शिक्षिका ने बच्चों को संदेश देते कहा कि पौधे पर्यावरण प्रदूषण को मिटाने रामबाण के सामान हैं। वट और पीपल के वृक्ष एकमात्र ऐसे वृक्ष है जो रात दिन कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण कर ऑक्सीजन का विसर्जन करते है। आज विश्व स्तर पर बढ़ रहे प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हर व्यक्ति को अपने जीवन काल में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। पौधारोपण कार्यक्रम में शाला के शिक्षक दिनेश देवांगन, तारा वासनिकर, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, स्व सहायता समूह की महिलाएं, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।