छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वगॅ कमॅचारी संघ बैठक सम्पन्न- निरंकार तिवारी Chhattisgarh Pradesh Third Class Employees Union meeting concluded – Nirankar Tiwari

छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वगॅ कमॅचारी संघ बैठक  सम्पन्न- निरंकार तिवारी

छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वगॅ कमॅचारी संघ बिलासपुर द्धारा जिले में ससम्मान श्री फल के साथ बिदाई,
प्रदेश अध्यक्ष श्री पी•आर• यादव मुख्य अतिथि
संघ के मुख्य संरक्षक व श्री विजय झा जी
प्रदेश अध्यक्ष के सानिध्य में बिदाई समारोह कि गई एवं एक दिवस की गई हड़ताल की भी समीक्षा तहसील स्तर के पदाधिकारियों द्धारा किया गया।

शासन द्धारा बकाया 14 सूत्रीय मांग पर समिति गठित की गई है प्रदेश अध्यक्ष जी द्धारा बताया गया व बकाया महंगाई भत्ता दीपावली पर देने का आश्वासन दिया गया है दीपावली के पहले या कुछ दिनों बाद मंहगाई भत्ता नही दी जाती तो पुनः हड़ताल पर कर्मचारी संगठन मजबूर होकर जाना पड सकता है ।।

आज दिनांक 3,10,2021रविवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी सघ बिलासपुर जिला के सेवानिवृत्त कर्मचारी साथियों का सम्मान किया गया।
समारोह एवं जिला स्तरीय सम्मेलन कर्मचारी भवन बिलासपुर में बिलासपुर जिला अध्यक्ष जी आर चन्द्रा,
सचिव किशोर शर्मा,
शिक्षा उप समिति बिलासपुर जिला सयोंजक रामकुमार यादव एवं जिला पदाधिकारी द्वारा आयोजित किया गया ।
सम्मेलन का मुख्य अथिति सघ के मुख्य संरक्षक श्री पी आर यादव ,अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष श्री विजय कुमार झा ,
विशिष्ट अथिति कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय तिवारी,प्रदेश महामंत्री श्री उमेश मुदलियार,श्री जगत मिश्रा,
प्रांतीय सयोंजक संचनालीय शिक्षा समिति दिनेश मिश्रा ,प्रांतीय सचिव रामचन्द्र तांडी,भोला राम तिवारी,चापा जांजगीर अध्यक्ष रामकिशोर शुक्ला, कोरबा अध्यक्ष जे पी उपाध्याय, मुंगेली अध्यक्ष अवधेश शुक्ला, शक्ति अध्यक्ष राधे लाल भारद्वाज , बिलासपुर ज़िला के तहसील अध्यक्ष बिल्हा चन्द्रशेखर यादव,तखतपुर अध्यक्ष हिमांचल साहू,कोटा अध्यक्ष आनंद तिवारी,
निरंकार तिवारी संस्थापक सदस्य छत्तीसगढ़ निःशकत शासकीय अधिकारी कमॅचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ बिलासपुर जिले के सभी तहसील अध्यक्ष एवं पदाधिकारी साथी सहित, बड़ी संख्या में साथी गण उपस्थित थे।

बैठक में 3 सितम्बर को फेडरेशन द्वारा की गई आंदोलन की समीक्षा की एव सगठनात्मक मुद्दे एवं कर्मचरियों के मांगों के निराकरण के सम्बंध में रणनीति तैयार करने के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गई ।

निरंकार तिवारी
संस्थापक सदस्य छत्तीसगढ़
निःशकत शासकीय अधिकारी
कमॅचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button