छत्तीसगढ़

जिला प्रशासन के सहयोग से नानगिया एडरसन ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

जिला प्रशासन के सहयोग से नानगिया एडरसन ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
नारायणपुर 3 अक्टूबर, 2021- बेनूर मे जिला प्रशासन नारायणपुर के सहयोग एवं नानगिया एडरसन के तत्वाधान में नारायणपुर जिले के विभिन्न गांव में रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाना है। बीते दिनों 02 अक्टूबर को उपरोक्त आयोजन छेरीबेड़ा में प्रस्तावित था, जिसे हाट बाजार बेनूर में किया गया । बेनूर में करने का प्रमुख कारण हॉट बाजार में आस पास के लगभग 10 गांव के लोग शामिल होते हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग लाभवानवित हो  सके। इसके लिए आस पास के ग्रामों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिनों, विलेज फ्रेंड, कोटवार, सरपंच एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता को सूचना दी गयी,  जिससे लाभार्थी को पूर्ण एवं उचित लाभ मिल सके।
इस आयोजन के लिए जिला प्रशासन नारायणपुर द्वारा नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के गांव में स्वाथ्य शिविर किया जाना प्रस्तावित है, जिसकी ग्रामवार सूची प्रशासन द्वारा हमे उपलब्ध कराई गई है। जिसके लिए हमारे द्वारा समय पूर्व ही स्थानीय स्तर पर शिविर के आयोजन के लिए स्थानीय लोगो को चिन्हाकित कर चयनित किया गया है। तत्पच्यात कार्यक्रम की रूपरेखा को बारीकी से अध्ययन करते हुए उपरोक्त सभी स्थानीय प्रमुख लोगो से चर्चा कर शिविर को शासन के निर्देशानुसार सफल बनाने के लिए गांव के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचे इसके लिए कार्य योजना तैयार की गई। शिविर को सफल बनाने एवं लाभार्थियों को उचित लाभ पहुचाने हेतु कार्य योजना अनुसार चयनित लोगों को ग्राम वार सर्वे कराया गया जिससे कि ग्राम स्तर पर किन किन रोगों का ज्यादा प्रकोप है एवं ग्रामवार दिव्यांग व्यक्तियोँ की पहचान की जा सके जिससे कि उन्हें समय पूर्व चिकित्सा लाभ मिल सके एवं उनका दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने में उनकी सहायता की जा सके।
 शिविर के आयोजन के लिए सर्वे द्वारा जो जानकारी प्राप्त हुई उसी आधार पर रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, एवं छत्तीसगढ़ के बड़े शहरों के विशेषज्ञ चिकित्सको को चयनित किया गया एवं उन्हें अबूझमाड़ क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार किया गया एवं उनसे शिविर क्षेत्रों के सर्वे अनुसार मिली जानकारी साझा कर किन किन दवाई की जरूरत होगी उसकी सूची तैयार की गई। शिविर के आयोजन के लिए ग्राम स्तर पर जानकारी दी गयी की आने वाले दिनों में आपके ग्राम में इस दिन इस स्थान पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन स्थल में लाभार्थियों के लिए कोरोना महामारी को देखते हुए उचित स्थान पर हाथ धुलाई हेतु पानी एवं साबुन की व्यवस्था की गई । साथ ही सभी जन समुदाय के लिए डिस्पोज़ल मास्क के साथ उनके लिए केले एवं बिस्कुट की भी व्यवस्था भी रखी गयी। ग्राम बेनूर के शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ उठा सके इसके लिए समय समय पर ग्राम मित्र को लाउड स्पीकर देकर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानिनों को ग्राम भ्रमण लगातार कराया गया। ग्राम बेनूर के स्वास्थ्य शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ, हृदय रोगों विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ की व्यवस्था कर रोगियों का मूल्यांकन कराया गया जिसमें जन समुदाय ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में रायपुर आरोग्य हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सक हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक जैन, डॉक्टर ऋषि अग्रवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रीति अग्रवाल, हेड नर्स सुधा एवं सावित्री ने ग्रामवासियों की परेशानी अनुसार सभी का मूल्यांकन सावधानी एवं उच्च स्तर पर कर उनके परामर्श देकर दवाइयों का वितरण किया गया। लाभार्थियों को वितरित दवाइयों में निशान भी बना दिया गया कि इन्हें कब और कितने समय खाना है साथ ही जिस व्यक्ति की परेशानी गंभीर रही उन्हें दवाइयों के साथ जिला अस्पताल भेजने की व्यवस्था के साथ अन्य विशिष्ट अस्पताल जाने हेतु परामर्श दिया गया साथ ही जानकारी भी गयी इन अस्पतालों में आपके इलाज के लिए स्मार्ट कार्ड की सुविधा उपलब्ध है। जिला प्रशासन नारायणपुर द्वारा वित्तपोषित एवं ष्नानगिया एडरसनष् के डायरेक्टर मो. अहतेशाम खान की बहुमूल्य प्रयासों से कार्यक्रम को सफल बनाया जा सका।

Related Articles

Back to top button