सरकड़ा में धूमधाम से मनाया गया गांधी जयंती, कार्यक्रम पहुंचे सम्पत अग्रवाल Gandhi Jayanti was celebrated with pomp in Sarkada, Sampat Agrawal reached the program

*सरकड़ा में धूमधाम से मनाया गया गांधी जयंती, कार्यक्रम पहुंचे सम्पत अग्रवाल*
*पिथौरा/बसना।* राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती समारोह का आयोजन बड़े धूम-धाम से सरकड़ा ग्राम के गांधी चौक में मनाया गया। इस अवसर पर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री संपत अग्रवाल ने गांधी जी के प्रतिमा पर फूल माला अर्पण किया गया. आयोजक एवं ग्रामीणों ने श्री अग्रवाल का भव्य स्वागत किया गया.
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जिन्हें हम बापू और राष्ट्रपिता के नाम से संबोधित करते हैं, वे महान महापुरुष और स्वतंत्रता सेनानी थे। यदि हम यह कहें कि आज के भारत के निर्माण में गांधी का सर्वाधिक योगदान था तो कुछ भी गलत नहीं है, क्योंकि भारत की स्वतंत्रता और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए उन्होंने सभी धर्मो के लोगों को एक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। महात्मा गांधी ने तमाम उम्र सिर्फ देश के विकास के बारे में सोचा। कार्यक्रम के दौरान नन्हें बच्चों ने भी श्री अग्रवाल से मिलकर फूल-माला से स्वागत किया. सेक्टर प्रभारी चमन सेन ने बताया कि 2 अक्टूबर को गांधी जी के जयंती समारोह भव्य रूप से मनाया जाता है. यह कार्यक्रम विगत 30 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है.
उक्त कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती रेशमी महेंद्र ठाकुर, उपसरपंच श्रीमती मालती डड़सेना,श्रीमती रेवती भट्ट पंच, नीलांचल सेवा समिति के क्षेत्रीय सेक्टर प्रभारी चमन सेन, वीरेंद्र नायक सेक्टर प्रभारी सिंघनपुर, शिव किशोर साहू सेक्टर प्रभारी गढ़फुलझर, संजय गोयल, हर प्रसाद पटेल, सुरेन्द्र पांडे, रेख राज साहू, विनोद सिन्हा, योगेश यादव, तुलाराम यादव, रमाशंकर साहू, विश्वनाथ सिंह, ललित सिंह, रघुनाथ सहित ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।
समाचार एवं विज्ञापन के संपर्क करे
swapnil61000@gmail.com
9977961000