छत्तीसगढ़

गांधी जयंती के मौके पर पांडातराई नगर पंचायत ने स्वच्छता मित्रों का किया सम्मान

गांधी जयंती के मौके पर पांडातराई नगर पंचायत ने स्वच्छता मित्रों का किया सम्मान

पांडातराई
पांडातराई नगर पंचायत में गांधी जयंती के मौके पर सभी स्वच्छता मित्रों बहनों का सम्मान किया गया ।
नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान ने सबसे पहले गांधी जी को प्रतिमा में माल्यार्पण करके गांधी जी के संदेश और उनके विचारों पे बात करते हुए कहा की निश्चित ही गांधी जी के मार्गदर्शन में आज हम सबको चलने की जरूरत उन्होंने हमेशा अहिंसा का मार्ग अपनाया उनके कहे वाक्य को हमको अपने जीवन में उतारने की जरूरत है उन्होंने हमेशा सादा जीवन जिया उनका पूरा जीवन देश हित और देश के लोगों की जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए रहा उन्होंने स्वय करके हमे सीखा दिया की जीवन में अहिंसा के रास्ते पे चलकर सब कुछ किया जा सकता कोई भी काम असंभव नही ।
इस खास मौके पर सफाई मित्रों का सम्मान करते हुए फिरोज खान ने सभी को साफ सफाई का महत्व बताया साथ ही हमेशा गांधी जी आदर्शो पे चलने को कहा सभी ने संकल्प लिया की हम साफ सफाई के साथ साथ अहिंसा और गांधी जी के आदर्शो पे चलेंगे इस मौके पर नगर पंचायत के अध्यक्ष फिरोज खान, अधिकारी गण एवम पार्षदों के साथ साथ नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button