छत्तीसगढ़

विकास नगर बिलासपुर में रखा गया स्वच्छता का कार्यक्रम- पुनम शुक्ला

विकास नगर बिलासपुर में रखा गया स्वच्छता का कार्यक्रम- पुनम शुक्ला

बिलासपुर

बिलासपुर के लोकप्रिय सांसद
श्री अरुण सावजी,
जिलाध्यक्ष श्री रामदेव कुमावतजी, मंडल अध्यक्ष श्री अजीत सिंह भोगलजी की गरिमामय उपस्थिति में सेवा संगठन के तहत महात्मा गांधी जी और लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर वार्ड क्रमांक 15 विकास नगर बिलासपुर में स्वच्छता का कार्यक्रम रखा गया,
जिसमें मंडल और वार्ड के देव तुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

 

स्वच्छता कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्यालय मंत्री श्री राकेश चंद्राकर, मंडल महामंत्री अमित चतुर्वेदी , त्रिलोचन सिंह, चरनजीत सिंह, धर्मेंद्र चंद्राकर, श्रीमती पूनम शुक्ला, श्रद्धा तिवारी, अखिलानंदजी उपस्थित रहे।

श्रीमति पुनम शुक्ला ने बताया आज से 152 साल पहले 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में जन्मे महामानव मोहनदास करमचन्द गांधी आगे चल कर दुनिया भर में महात्मा गांधी के नाम से विख्यात हुए। महात्मा गांधी जी को हम प्यार से बापू के नाम से भी पुकारते है।

हर साल पुरी दुनिया में 2 अक्टूबर का दिन अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस साल महात्मा गांधी की 152वीं जयंती मनाई गई।

आज 2 अक्टूबर है और न सिर्फ पूरा हिन्दुस्तान, बल्कि दुनिया के बहुत से देश में गांधी जयंती मनाई जाती है।

श्रीमती पुनम शुक्ला का मानना है हर काम की एक अपनी गरिमा है, और हर काम को अपनी पूरी क्षमता से करने मे ही संतोष मिलता है।

श्रीमति पूनम शुक्ला जी ने स्वयं साफ सफाई की और कहा कि खुद में वो बदलाव लाइए जो आप दुनिया में देखना चाहते है।
गाँधी जंयती पर हम सब संकल्प ले उनके बताए सिद्धांतो को आत्मसात करें।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button