छत्तीसगढ़

भारत सरकार के निरीक्षण दल द्वारा जिले में महात्मा गांधी नरेगा के तहत हो रहे कार्यो को देखा

भारत सरकार के निरीक्षण दल द्वारा जिले में महात्मा गांधी नरेगा के तहत हो रहे कार्यो को देखा

दो दिवसीय प्रवास पर पहुँचे भारत सरकार के आर्थिक सलाहकार एव उप सचिव के स्तर अधिकारी

’ग्राम पंचायत सारंगपुर कला, कृषि विज्ञान केंद्र कवर्धा एवं सोनपुरी गुढा में रोजगार गारंटी योजना के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया।’

कवर्धा, 01 अक्टूबर, 2021। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत महात्मा गांधी नरेगा योजना के निरीक्षण हेतु भारत सरकार द्वारा नियुक्त श्रीमती कल्याणी मिश्रा, आर्थिक सलाहकार, केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं श्री दिनेश कुमार उपसचिव व श्री के.के.कटारे मुख्य अभियंता महात्मा गांधी नरेगा, के द्वारा संयुक्त रूप से जिले में चल रहें निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया गया। अपने दो दिवसीय प्रवास पर कबीरधाम में आए भारत सरकार के निरिक्षण दल द्वारा ग्राम पंचायत सारंगपुरकला विकासखण्ड बोड़ला में किये जा रहें कार्यो को देखा गया।
महात्मा गाधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजनांतर्गत निर्माण कार्यो से संबंधित सात प्रकार के रजिस्टर संधारण का निरीक्षण किया गया। सरपंच ग्राम पंचायत सारंगपुरलकला श्रीमति श्रीमती राधा चन्द्रवंषी से चर्चा करते हुए निर्माण कार्यो पर जानकारी ली गई। योजनांतर्गत जॉबकार्ड (आवेदन पंजीकरण एवं जारी) एवं परिवार रोजगार रिपोर्ट रजिस्टर, कार्यो की प्राथमिकता सूची का रजिस्टर एवं ग्राम सभा की बैठक व सामाजिक अंकेक्षण सभा की पंजी, काम की मांग, कार्यो का आबंटन एवं मजदूरी भुगतान की पंजी, कार्य रजिस्टर, स्थाई परिसम्पत्ति रजिस्टर, शिकायत रजिस्टर, सामग्री रजिस्टर का अवलोकन किया गया। ग्राम पंचायत सारंगपुरकला में कराये जा रहें तिलहिया नाला गाद सफाई एवं गहरीकरण कार्य से ग्रामीणों को होने वाले लाभ को देखा गया। श्रीमति कल्याणी मिश्रा ने जल संवर्धन के तहत पानी से सम्पूर्ण गांव में सिंचाई की सुविधा होने के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा की गया जिस पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि इस कार्य से गांव के लगभग सभी किसानों को बहुत फायदा हो रहा है। चारागाह विकास कार्य में हो रहें सी.पी.टी. निर्माण के दौरान मनरेगा श्रमिकों से मजदूरी एवं अन्य सुविधाओं पर चर्चा की गई साथ ही प्राथमिक उपचार, मस्टररोल एवं जॉबकार्ड का निरिक्षण किया गया।  ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि साथ एकड़ भूमि कों बेजा कब्जा से मूक्त कराकर चारागाह विकास का कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत हितग्राही श्री गजपाल पिता बराती के आवास को देखा गया जिसमें हितग्राही द्वारा बताया गया कि आवास का संपुर्ण भुगतान प्राप्त हो गया है तथा आवास निर्माण में रोजगार मिलने की बात की गई । भूमि समतलीकरण एवं मेढ़ बंधान कराकर गन्ने की फसल लगाकर लाभ लेने वाले हितग्राही श्री घुनहा पिता नान्हू से चर्चा किया गया। सारंगपुरकला में बने चार नग धान चबूतरा को देखा गया जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि आपसी सहमति से तीन एकड़ भूमि कों बेजा कब्जा मुक्त कराकर धान चबूतरा संग्रहण का निर्माण मनरेगा योजना से किया गया जिसमें ग्रामीणों को रोजगार मिलने की बात कही गई।
कृषि विज्ञान केन्द्र कवर्धा में कराये गये विभिन्न नवाचार कार्यो का अवलोंकन किया गया जिसमें महात्मा गांधी नरेगा योजना से आजीविका संवर्धन के गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु बनाये गये वर्मी कम्पोस्ट टेंक, गौ पालन शेड, मुर्गी पालन शेड, बत्तख पालन शेड एवं कड़कनाथ व बटेर पालन शेड के कार्यो का निरिक्षण किया गया। कार्यो पर जानकारी देते हुए वरिष्ट वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा महिला स्व सहायता समूह को पोल्ट्री फार्म के व्यवसाय से जोड़कर आजीविका संवर्धन के लिए उपयुक्त कार्योै से प्रशिक्षण देने की बात कही गई जिसके परिणाम स्वरूप जिले के अलग-अलग पांच स्थानों में महिला समूह द्वारा पोल्ट्री फार्म के व्यवसाय से जुड़कर वेल अपना व्यवसाय करने की जानकारी दी गई। निरिक्षण के दौरान भारत सरकार की टीम ग्राम पंचायत सोनपुरी गुढ़ा जनपद पंचायत कवर्धा के निर्माण कार्यो का अवलोकन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के हितग्राही श्री हरचंदा, पिता जेतराम के आवास का निरिक्षण किया गया तथा आवास के संबंध में मिलने वाली राशि एवं उसके लाभ पर चर्चा किया गया। इसी तरह मनरेगा योजनांर्गत हितग्राही श्री भोला के लिए बनाये गये गौ पालन शेड का निरिक्षण किया गया हितग्राही द्वारा बताया गया कि शेड बन जाने से गौ को रखने में सुविधाएं हो रही है तथा किचड़ पानी एवं बिमारियों से बचत हो रहीं है साथ ही चारा एवं सभी जरूरी सुविधाएं एक ही छत के नीचे पशुधन के लिए उपलब्ध होने की बात कही गई। सोनपुरी गुढ़ा में कराये गये आर.सी.सी.नाली निर्माण , सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया गया।
अपने प्रवास में भारत सरकार के निरिक्षण दल द्वारा जिले में सामाजिक अंकेक्षण के तहत हो रहे प्रक्रियाओं की जानकारी ली गई। ग्राम सभा द्वारा सामाजिक अंकेक्षण में लिए गए विभिन्न निर्णय एवं दस्तावेज जांच के संबंध में भी जानकारी एकत्रित की गई। सामाजिक आकर्षण के कार्य में लगे मैदानी हमलों से एक एक कर चर्चा की गई। लोकपाल द्वारा प्राप्त शिकायतों की जांच एवं अवार्ड के संबंध में लोकपाल कबीरधाम श्री संजय श्रीवास्तव से चर्चा किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री विजय दयाराम के. एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जिला पंचायत के अधिकारी तथा सभी मैदानी अमलें के साथ ग्रामीण निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे ।भारत सरकार के दल द्वारा ग्रामीणों से चर्चा करते हुए नरेगा योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

 

 

सबका संदेश हिंदी अखबार
भारत सरकार पं.क्र. CHHHIN/2012/44586

वेबसाइट – सबका संदेश डॉट कॉम
www.sabkasandesh.com
पंजीयन क्र.000001/KDM/S/2018

देश दुनिया के सभी जिले व राज्य में एजेंसी लेकर घर बैठे *पत्रकारिता* के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते है

👉आप अपनी खबरे निशुल्क हमे भेज सकते है कुछ ही मिनटों में आपकी खबर पूरे देश दुनिया पर होगी
👉सरकारी मान्यता प्राप्त *सबका संदेश .com* प्रेस रिपोर्टर बनकर बनाये अपनी खुद की पहचान
👉 हमारे ऑनलाइन साइड से जुड़कर अभी तुरन्त पाए अपना खुद आई क्रमांक का *कार्ड* बिलकुल *मुफ्त*

संपर्क 9425569117
7000748813

निशुल्क कार्ड प्राप्त हेतु लिंक👇👇👇👇👇👇👇👇
https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?ref=W9W6A

Telegram पर जुड़े लिंक पर जाए
👇👇👇👇👇👇👇
https://t.me/sabkasan

 

 

 

Related Articles

Back to top button