छत्तीसगढ़

डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों का 30 अक्टूबर तक बनेगा कार्ड

डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों का
30 अक्टूबर तक बनेगा कार्ड
नारायणपुर 01 अक्टूबर 2021 – जिला में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत राशन कार्डधारी हितग्राहियों एवं केन्द्र द्वारा सूचीबद्ध एसईसीसी हितग्राहियों को विभिन्न प्रात्रतानुसार वर्ष में 50 हजार रूपये एवं 5 लाख रूपये तक की निःशुल्क चिकित्सा हेतु सहायता प्रदान की जा रही है। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीआर पुजारी ने बताया कि यह अभियान 30 सितम्बर 2021 तक चलाया जाना था। किन्तु षासन ने इसमें वृद्धि करते हुए अब 30 अक्टूबर तक समय सीमा बढ़ा दी है। जिले के ऐसे समस्त नागरिक (महिला/पुरूष, वृद्ध, बालिका, बालक, अन्य आमजन) जिन्होने 30 सितम्बर  तक अपना आयुष्मान कार्ड किसी भी कारणवश नहीं बनावाये ह,ै वे सभी समस्त ग्राम पंचायतों में वी.एल.ई. एवं कॉमन सर्विस सेन्टर तथा पंजीकृत चिकित्सालयों में अपने पूरे परिवार के सभी सदस्यों (जिन्होने कार्ड नहीं बनवाये) क्रियाशील राशनकार्ड, आधारकार्ड लेकर उपस्थित होकर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाये। इस अवधि में ओपीडी एवं आईपीडी में आने वाले समस्त मरीज अपने साथ राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर अवश्य आवे एवं आयुष्मान कार्ड अवश्य बनाये। योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए टोल फ्री नंम्बर 104 एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में सम्पर्क कर सकते है।
इस अभियान के दौरान जिनका सामाजिक-आर्थिक-जातीय जनगणना 2011 के डिप्राइव्ड (वंचित श्रेणी) हितग्राहियों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने की अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को आधार कार्ड और राशन कार्ड साथ में लेकर अपने नजदीकी च्वाईस सेन्टर (कामन सर्विस सेन्टर) में जाना होगा। जहां इनका आधार के द्वारा बायोमीट्रीक ऑथेन्टकैशन के द्वारा बीआईएस (केवायसी) कर पहले बार में पेपर आयुष्मान कार्ड दिया जावेगा। जिसके उपरांत बाद में हितग्राहियों को निःशुल्क प्लास्टिक पीव्हीसी आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जायेगा। कृपया हितग्राही ध्यान दे कि इस कार्य के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। पात्र हितग्राही अपने क्षेत्र के नजदीकी च्वाइस सेन्टर में आधार कार्ड एवं राशन कार्ड के साथ 30 अक्टूबर 2021 तक पहुंच कर कार्ड बनवा सकते है

सबका संदेश हिंदी अखबार
भारत सरकार पं.क्र. CHHHIN/2012/44586

वेबसाइट – सबका संदेश डॉट कॉम
www.sabkasandesh.com
पंजीयन क्र.000001/KDM/S/2018

देश दुनिया के सभी जिले व राज्य में एजेंसी लेकर घर बैठे *पत्रकारिता* के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते है

👉आप अपनी खबरे निशुल्क हमे भेज सकते है कुछ ही मिनटों में आपकी खबर पूरे देश दुनिया पर होगी
👉सरकारी मान्यता प्राप्त *सबका संदेश .com* प्रेस रिपोर्टर बनकर बनाये अपनी खुद की पहचान
👉 हमारे ऑनलाइन साइड से जुड़कर अभी तुरन्त पाए अपना खुद आई क्रमांक का *कार्ड* बिलकुल *मुफ्त*

संपर्क 9425569117
7000748813

निशुल्क कार्ड प्राप्त हेतु लिंक👇👇👇👇👇👇👇👇
https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?ref=W9W6A

Telegram पर जुड़े लिंक पर जाए
👇👇👇👇👇👇👇
https://t.me/sabkasan

Related Articles

Back to top button