छत्तीसगढ़
राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार हेतु 5 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित
राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार हेतु 5 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित
नारायणपुर 01 अक्टूबर 2021 – भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार वर्ष 2021 के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसके तहत् जिले के ऐसे बालक-बालिका जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना किसी दूसरे की जान बचाने का शौर्य का कार्य किया हो, उन बच्चों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन 5 अक्टूबर 2021 शाम 5.30 बजे तक कार्यालय जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग नारायणपुर में आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्तकर्ता बच्चे को एक पदक, 1 लाख रूपए तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटआईसीसी डब्ल्यूडॉटकोडॉटइन से प्राप्त की जा सकती है।
सबका संदेश हिंदी अखबार
भारत सरकार पं.क्र. CHHHIN/2012/44586
वेबसाइट – सबका संदेश डॉट कॉम
www.sabkasandesh.com
पंजीयन क्र.000001/KDM/S/2018
देश दुनिया के सभी जिले व राज्य में एजेंसी लेकर घर बैठे *पत्रकारिता* के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते है
👉आप अपनी खबरे निशुल्क हमे भेज सकते है कुछ ही मिनटों में आपकी खबर पूरे देश दुनिया पर होगी
👉सरकारी मान्यता प्राप्त *सबका संदेश .com* प्रेस रिपोर्टर बनकर बनाये अपनी खुद की पहचान
👉 हमारे ऑनलाइन साइड से जुड़कर अभी तुरन्त पाए अपना खुद आई क्रमांक का *कार्ड* बिलकुल *मुफ्त*
संपर्क 9425569117
7000748813
निशुल्क कार्ड प्राप्त हेतु लिंक👇👇👇👇👇👇👇👇
https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?ref=W9W6A
Telegram पर जुड़े लिंक पर जाए
👇👇👇👇👇👇👇
https://t.me/sabkasan