छत्तीसगढ़

मल्लखंब के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सब जूनियर प्रथम, सब जूनियर द्वितीय के बाद सीनियर वर्ग ने भी मारी बाजी बालिका वर्ग और बालक वर्ग ने जीता कास्य पदकमल्लखंब के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सब जूनियर प्रथम, सब जूनियर द्वितीय के बाद सीनियर वर्ग ने भी मारी बाजी बालिका वर्ग और बालक वर्ग ने जीता कास्य पदक Sub junior first in the national competition of Mallakhamb,After sub-junior second, the senior category also wonBronze medal won by girls and boys category

मल्लखंब के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सब जूनियर प्रथम,
सब जूनियर द्वितीय के बाद सीनियर वर्ग ने भी मारी बाजी
बालिका वर्ग और बालक वर्ग ने जीता कास्य पदक
  नारायणपुर 01 अक्टूबर 2021 – मध्य प्रदेश के उज्जैन में आयोजित मल्लखंब की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एक बार फिर से सीनियर के बालिका वर्ग और बालक वर्ग ने टीम चौंपियनशिप और पिरामिड चौंपियनशिप में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। ज्ञात हो यह प्रतियोगिता 28, 29 ,30 सितंबर तक उज्जैन के माधव सेवा न्यास इनडोर स्टेडियम में आयोजित की गई, जिसमें समूचे भारतवर्ष से 22 राज्य के टीमों ने भाग लिया। जिसमें छत्तीसगढ़ ने दूसरे अन्य राज्यों  को पीछे छोड़ते हुए,,, अपना स्थान बनाया।
प्रतियोगिता के पुरस्कार समारोह में बतौर मुख्य अभ्यागत कर्नाटक के राज्यपाल सम्माननीय थावरचंद गहलोत उपस्थित रहे और समस्त टीमों को आपने आशीर्वाद प्रदान किया। संविधानिक प्रमुख को अपने बीच पाकर सभी प्रतिभागी प्रसन्न नजर आए।
       ज्ञात हो छत्तीसगढ़ से 55 सदस्य, मनोज प्रसाद, फूलवती कोराम नारायणपुर,, छत्तीसगढ़ मल्लखंब संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद शुक्ला ,सचिव, डॉक्टर राजकुमार शर्मा, बहादुर सर के नेतृत्व में उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे थे। आशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बनाते हुए सीनियर वर्ग में जयंती कचलाम ने ब्रांज मेडल नरेंद्र गोटा ब्रांज मेडल, वही सीनियर वर्ग बालक, बालिका वर्ग से रमी पद्दा ने ब्रांच मेडल प्राप्त किया। जिन्हें भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा 1 लाख 20 हजार की राशि सभी प्रतिभागियों को अलग-अलग प्रदान की जायेगी। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने कुल जूनियर व सीनियर वर्ग में 42 मेडल प्राप्त किए। खिलाड़ियों के जीतने पर डॉक्टर राजकुमार शर्मा व संघ के पदाधिकारियों ने बच्चों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी। यह सभी खिलाड़ी 2 अक्टूबर को नर्मदा एक्सप्रेस से दोपहर तक छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे, जहां संघ के पदाधिकारी अनिल सिंह की अगुवाई में बिलासपुर रेलवे स्टेशन से लेकर कोनी यूनिवर्सिटी तक बच्चों का स्वागत किया जाएगा।

सबका संदेश हिंदी अखबार
भारत सरकार पं.क्र. CHHHIN/2012/44586

वेबसाइट – सबका संदेश डॉट कॉम
www.sabkasandesh.com
पंजीयन क्र.000001/KDM/S/2018

देश दुनिया के सभी जिले व राज्य में एजेंसी लेकर घर बैठे *पत्रकारिता* के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते है

👉आप अपनी खबरे निशुल्क हमे भेज सकते है कुछ ही मिनटों में आपकी खबर पूरे देश दुनिया पर होगी
👉सरकारी मान्यता प्राप्त *सबका संदेश .com* प्रेस रिपोर्टर बनकर बनाये अपनी खुद की पहचान
👉 हमारे ऑनलाइन साइड से जुड़कर अभी तुरन्त पाए अपना खुद आई क्रमांक का *कार्ड* बिलकुल *मुफ्त*

संपर्क 9425569117
7000748813

निशुल्क कार्ड प्राप्त हेतु लिंक👇👇👇👇👇👇👇👇
https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?ref=W9W6A

Telegram पर जुड़े लिंक पर जाए
👇👇👇👇👇👇👇
https://t.me/sabkasan

Related Articles

Back to top button