बोड़ला। 01अक्टूबर2021 को वनांचल के शास.हाई स्कूल बैरख में
” अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस ” और
” विश्व शाकाहार दिवस” मनाया गया जिसमें ग्राम के बड़े बुजुर्गों को आमंत्रित किया गया माँ सरस्वती के छाया चित्र में माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात बुजुर्गों के सम्मान में उनको तिलक लगा कर माल्यार्पण एवं श्रीफल देकर उनका आशीर्वाद लिया गया।कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए वृद्ध जन दिवस पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने कहा कि बुजुर्गों के प्रति हो रहे दुर्व्यवहार को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने 14 दिसंबर 1990 को निर्णय लिया कि 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के रूप में मनाया जाए और इसका पहल सबसे पहले पहल अर्जेंटीना ने किया था। साथ ही विश्व शाकाहार दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तरी अमेरिकन वेजिटेरियन सोसाइटी ने 1977 को इसकी स्थापना की । शाकाहार से शारीरिक और मानसिक विकास में सुधार होता है । व्याख्याता लक्ष्मण लाल वर्मा ने कहा कि हमें हमेशा बड़े बुजुर्गों का पैर छूकर के आशीर्वाद लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहाँ सियान नहीं वहाँ ध्यान नहीं तत्पश्चात शिक्षक परमेश्वर सोयाम ने कहा कि बुजुर्गों के आशीर्वाद के बिना सारा चीज व्यर्थ है इसलिए बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए तत्पश्चात कार्यक्रम में ग्राम के वृद्धजन दुकाल सिंह 80 वर्ष परस राम 70 वर्ष सुधारी राम, बृज लाल पोर्ते, सुनऊ मसराम एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे।