भारी बारिश से कच्चा मकान ढह गया नदी नाले उफान पर Due to heavy rain, the mud house collapsed on the river drain
भारी बारिश से कच्चा मकान ढह गया नदी नाले उफान पर
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
नवागढ़ – क्षेत्र में बीते रात से हो रही रुकरुक कर बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं और तालाबो से पानी ओवरफ्लो होने लगा है छोटी नालियों में लोग मछली पकड़ने के लिए घर से निकले हैं वही नगर के सभी तालाब लबालब हो गए हैं रात भर पानी गिरने के कारण कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा है जिसमें शंकर नगर के वार्ड नंबर 11 में एक मकान भरभरा कर गिर गया घर के अंदर रखे समान टूटकर खराब हो गए व वार्ड नम्बर 13 में दाऊ बन्द तालाब से पानी ओवर फ्लो होने से रसीद खान के घर मे 2 फिट तक पानी भर गया रसीद ने प्रधानमंत्री आवास के तहत अभी घर बनाने हेतु 20 बोरी सीमेंट व आधा हाइवा रेती मंगवाया था जो पानी मे बह गया, घर मे रखे सीमेंट जम कर खराब हो गए साथ मे घर के अंदर रखे दो नग वीडियो कैमरा एक नग फ़ोटो कैमरा व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व 3 बादक पक्षि,75 किलो चावल एवं चार मोटरसाइकिल पानी में डूब के पूरी तरह बर्बाद हो गया । जिन खेतो में पानी की जररूत नही थी उन खेतो में घुटने तक पानी भर गया है । सल्हेघोरी रोड व कोड़िया रोड में नाले पर बने पुलो के ऊपर 1 से डेढ़ फीट तक पानी चल रहा है अगर और इसी तरह से पानी गिरता है तो लोगो के लिए यह पानी मुसीबत बनकर सामने आएगी।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395
सबका संदेश हिंदी अखबार
भारत सरकार पं.क्र. CHHHIN/2012/44586
वेबसाइट – सबका संदेश डॉट कॉम
www.sabkasandesh.com
पंजीयन क्र.000001/KDM/S/2018
देश दुनिया के सभी जिले व राज्य में एजेंसी लेकर घर बैठे *पत्रकारिता* के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते है
👉आप अपनी खबरे निशुल्क हमे भेज सकते है कुछ ही मिनटों में आपकी खबर पूरे देश दुनिया पर होगी
👉सरकारी मान्यता प्राप्त *सबका संदेश .com* प्रेस रिपोर्टर बनकर बनाये अपनी खुद की पहचान
👉 हमारे ऑनलाइन साइड से जुड़कर अभी तुरन्त पाए अपना खुद आई क्रमांक का *कार्ड* बिलकुल *मुफ्त*
संपर्क 9425569117
7000748813
निशुल्क कार्ड प्राप्त हेतु लिंक👇👇👇👇👇👇👇👇
https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?ref=W9W6A
Telegram पर जुड़े लिंक पर जाए
👇👇👇👇👇👇👇
https://t.me/sabkasan