छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शंकराचार्य महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस

भिलाई। शंकराचार्य महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा गुरूवार 30 सितंबर  को अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस मनाया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राहुल मेने द्वारा कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस को मनाने का उद्देश्य बताते हुए कहा कि अनुवाद दिवस बाइबल के अनुवादक सेंट जीरोम की स्मृति में मनाया जाता है। बाइबिल अनुवादक जिसे अनुवादकों के संरक्षक संत माना जाता है। 1953 में स्थापित होने के बाद से यह समारोह एफआईटी (अंतर्राष्ट्रीय अनुवादकों की अंतर्राष्ट्रीय संघ) द्वारा प्रोत्साहित किया गया है। 1991 में एफआईटी ने एक आधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस का विचार शुरू किया, ताकि दुनिया भर में अनुवाद समुदाय की एकता को बढ़ावा मिले।

महाविद्यालय की प्राचार्य व निदेशक डॉ रक्षा सिंह ने कहा कि आज की इस भूमंडलीकरण के युग में अनुवाद कार्य का महत्व तेजी से बढ़ता जा रहा है जो विश्व के विभिन्न देशों को आपस में जोडऩे में सहायक है साथ ही यह दिवस देशज भाषाओं के संरक्षण का भी संदेश हमें देता है।
अतिरिक्त निदेशक डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि यह दिन अनुवादकों, दुभाषियों के महत्व को उजागर करने के लिए एक महान मंच प्रदान करता है क्योंकि विकास और विश्व शांति और सुरक्षा को मजबूत करने के योगदान में कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

उक्त कार्यक्रम वर्चुअल प्लेटफार्म के माध्यम से स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों के साथ आयोजीत किया गया जिसमें डॉ नीता शर्मा,सु श्रेया पॉल तथा मती शर्मिष्ठा पवार की विशेष भागीदारी रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राहुल मेने एवं डॉ नीता शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Related Articles

Back to top button