छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
गांधी जयंती पर कल पशुवध गृह और मांस विक्रय की दुकानेंं रहेगी बंद
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
दुर्ग-भिलाई। छ.ग. शासन के पर्यावरण एवं नगरीय विकास विभाग के आदेशानुसार और नगर पालिक निगम,दुर्ग,भिलाई,रिसाली,चरोदा के निगम आयुक्त के दिशा निर्देश पर दुर्ग,भिलाई, रिसाली और भिलाई तीन चरोदा सीमा के अन्तर्गत संचालित पशुवध गृह एवं समस्त मांस विक्रय की दुकानें 2 अक्टूबर गाँधी जयंती में बंद रहेगी। शासन से जारी आदेश के तहत एवं निगम के स्वास्थ्य अधिकारी मुताबिक गांधी जयंती 2 अक्टूबर शनिवार को समस्त पशुवध गृह जीव हत्या एवं समस्त मांस बिक्री केन्द्र को बंद रखा जाएगा। उक्त आदेश का कड़ाई से पालन कराने शासन द्वारा आदेश जारी किया गया है। इस दिन यदि कोई भी मांस मटन की दुकाने खुली पाई गई तो उनपर तुरंत कार्यवाही की जायेगी।