बार एवं राड मिल में शिरोमणि पुरुस्कार समारोह
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/10/Karm_Shiromani_Puruskar.jpg)
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एवं राड मिल के कार्मिकों को पाली एवं कर्म शिरोमणि पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। बार एवं रॉड मिल सिक्योर भवन के सभागार मे आयोजित समारोह में मुख्य महाप्रबंधक बीआरएम मुकेश गुप्ता ने, राहुल बंसल, प्रबंधक यान्त्रिकी को पाली शिरोमणि एवं समीर मिंज, अप्पू बेहरा एवं पंकज कुमार को कर्म शिरोमणि पुरुस्कार से सम्मानित किया।
मुख्य महाप्रबंधक बीआरएम, मुकेश गुप्ता ने पुरुस्कार स्वरूप कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं मिठाई से सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल एवं सफल जीवन की कामना की।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारीगण एस के बेहरा, एस एन त्रिपाठी, शाश्वत मोहंती, समीर पांडे, तथा तरुण कुमार ने पुरुस्कृत कार्मिको के समर्पण, लगन और कार्य कुशलता की सराहना की। कार्यक्रम में पुरस्कृत कर्मियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन राजीव कुमार, उप महाप्रबंधक का- मिल जोन-1 ने किया।