छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत मोखली मे संपन्न हुआ चार दिवसीय कराटा सेमिनार

 

छत्तीसगढ़ राजनांदगाव:- विभिन्न स्थानों पर आए दिन हो रहे वरदातों मे स्वयं की रक्षा हेतु शानदार सेल्फ डिफेन्स (आत्मरक्षा) सेमिनार का चार दिवसीय आयोजन राजनांदगाव जिले के ग्राम पंचायत मोखली मे बीते चौबीस सितंबर को पूर्ण हुआ | जिसमें की प्रशिक्षणकर्ताओं के द्वारा राजनांदगाव, जांजगीर चांपा, शक्ति, बलरामपुर, बिलासपुर एवं बेमेतरा से आए प्रसिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया गया | उक्त कराटा सेमिनार की अध्यक्षता एस.आई. डी. आर. निराला द्वारा किया गया | कार्यक्रम मे प्रशिक्षणकर्ता के रूप मे उपाध्यायक्ष दीपक टंडन, सुश्री पूर्णिमा सिदार, सुनील निषाद, तुसार साहू, अनेश साहू उपस्थित रहे | प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न जिले से शामिल हुए प्रसिक्षुओं के मध्य कराटा प्रतिस्पर्धा का आयोजन भी किया गया जिसमें से लगभग छब्बीस प्रसिक्षुओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित भी किया गया |

Related Articles

Back to top button