छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आबकारी और पर्यावरण विभाग की उदासीनता से हो रहा है पर्यावरण को नुकसान

भिलाई। दुर्ग जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के वन मंत्री मो. अकबर  जहां एक ओर पूरे प्रदेश में पर्यावरण को लेकर काफी सजग दिख रहे हैं, और विभाग को भी आम जनमानस के प्रति पर्यावरण को लेकर जागरूक करने के लिए वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक फोन पर लोगों को पौधा भी मुहैया कराया जा रहा है लेकन वन मंत्री के इस प्रयास को वन एवं पर्यावरण विभाग धता बताते हुए छत्तीसगढ सरकार द्वारा संचालित आबकारी दुकानों के आस पास प्लास्टिक के डिस्पोजल गिलास और पानी के पाऊच हरे भरे पेड़ों को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं, वैसे में ये दोनो विभाग अपने ही आबकारी विभाग और वहां जाम छलकाने वाले लोगों के विरूद्ध किसी भी तरह की कार्यवाही करने में कोई दिलचस्पी नही दिखा रहा है, इसका जीता जीता उदाहरण सिविक सेंटर, एसएफ बटालियन, मड़ौदा सहित जिले के अन्य देशी औ विदेशी शराब दुकाने हैँ। चारो ओर शराब की बोतले, डिस्पोजल और पानी पाउच की झिल्ली नजर आ रहा है, जिससे हरे भरे पेड़ों को भारी नुकसान हो रहा है, जिसका असर आमजनमानस पर पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button