जांजगीर
कलेक्टर ने जिला कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का किया निरीक्षण,
जांजगीर-चांपा, – कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने आज जिला कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि सूचना के अधिकार से संबंधित जानकारी स्पष्ट अक्षरों में अंकित कर दृष्टव्य स्थान पर लगाएं।
उन्होंने भू अभिलेख, लोक सेवा केंद्र, खाद्य, नाजिर शाखा आदि का निरीक्षण कर नियमित साफ सफाई आदि के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने स्वान के जिला प्रबंधक से कहा कि ऑनलाइन सेवाओं से संबंधित प्राप्त आवेदन का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। किसी भी कारण से आवेदन लंबित नहीं रहनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम एवं संबंधित शाखाओं के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।