जांजगीर
जांजगीर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन वार्षिक श्राद्ध के निमित्त हुआ संपन्न
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
जांजगीर केरा रोड स्थित राठौर निवास में 7 दिनों तक संगीतमय श्रीमद् भागवत का आयोजन स्व निर्मला बाई राठौर के वार्षिक श्राद्ध के निमित्य किया गया यह आयोजन जिसके कथावाचक पंडित दुर्गा प्रसाद चतुर्वेदी ने निरंतर भक्तों को भागवत कथा का रसपान कराया जिसमें
वहीँ बुधवार तुलसी वर्षा हवन सहस्त्रधारा एवं वार्षिक श्राद्ध का कार्य संपन्न हुआ मुख्य यजमान के रूप में स्वर्गीय निर्मला बाई राठौर के पुत्र सुनील राठौर(राजू )व नेहा राठौर तथा लोक नाथ राठौर सहित समस्त राठौर जोध राम जय राठौर सहित समस्त राठौर परिवार ने कथा का श्रवण किया