खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शिक्षा व रोजगार पर आज युवाओं से संवाद करेंगे आईजी डांगी

भिलाई। मूलनिवासी युवाओं तथा विद्यार्थियों के लिए शिक्षा और रोजगार पर सेमिनार का आयोजन रविवार 21 जुलाई को रखा गया है। मूलनिवासी कला साहित्य और फिल्म फेस्टिवल भिलाई द्वारा यह आयोजन सेल एससी एसटी एम्पलाइज फेडरेशन कार्यालय 7 डी, सडक़ 8 सेक्टर 4 भिलाई में दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक होगा। जिसमें शिक्षा और रोजगार- वर्तमान और भविष्य विषय पर युवावर्ग तथा विद्यार्थियों पर फोकस होगा। इस दौरान मुख्य वक्ता रतन लाल डांगी आईजी छत्तीसगढ़ पुलिस होंगे। अध्यक्षता एल उमाकांत पूर्व महाप्रबंधक भिलाई स्टील प्लांट करेंगे। संयोजन सुनील रामटेके अध्यक्ष सेल एससी एसटी एम्प्लाइज फेडरेशन का होगा। वहीं युवा प्रभाग संगठक सुभाष बंसोडक़र, अवि मरकाम, सत्यनारायण रैकवार, संजय मेश्राम, देवानंद कुम्भकार, चन्द्रकला तारम, वासुदेव बंजारे, भूषण नादिया, पीएस ठाकुर, चिन्ना केशवलू, राकेश बम्बार्डे व अलेक्स शाक्य आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं। आईजी रतनलाल डांगी के व्याख्यान के उपरांत सवाल जवाब का भी सत्र होगा। जिसमें युवा करियर को लेकर उनसे सीधे सवाल पूछ सकेंगे।

Related Articles

Back to top button