छत्तीसगढ़

डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार हेतु 15 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार हेतु 15 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित
नारायणपुर 29 सितम्बर 2021 – डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार के लिए जिले के कृषकों से 15 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र उप संचालक कृषि कार्यालय नारायणपुर से निःशुल्क प्राप्त कर निर्धारित प्रपत्र मे भरकर जमा किया जा सकता है। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार में चयनित कृषक को 2 लाख रूपये एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। केवल एसे कृषक ही सम्मिलित होने के पात्र होंगे, जो विगत दस वर्षाे से कृषि का कार्य छत्तीसगढ़ में कर रहे हो, छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी हो, कुल वार्षिक आमदनी मे से न्यूनतम 75 प्रतिशत आय कृषि से हो एवं तकाबी सिंचाई शुल्क सहकारी बैंको का कालातीत ऋण न हो।
कृषक का चयन एवं मूल्यांकन फसल विविधीकरण एवं उत्पादकता वृद्धि हेतु नवीन कृषि तकनीकी अपनाने का स्तर तथा उन्नत कृषि तकनीकी के प्रचार-प्रसार एवं अन्य कृषकों द्वारा अपनाने के लिऐ प्रेरित करने हेतु प्रयास, विगत तीन वर्षाे में विभिन्न फसलों की उत्पादकता का स्तर तथा कृषि एवं सहयोगी क्षेत्रों में कृषक द्वारा किये गये उल्लेखनीय एवं नवोन्मेषी कार्य के आधार पर किया जायेगा। कृषि क्षेत्र में सर्वाेतम कार्य करने वाले किसानों को यह पुरस्कार दिया जायेगा। ऐसा कृषक जो खेती में नवीन तकनीकी को अपनाता हो, जिसकी फसल सघनता अच्छी हो, समन्वित कृषि प्रणाली एवं फसल विविधीकरण अपनाता हो, कृषि संसाधनों का श्रेष्ठतम उपयोग करता हो तथा कृषि विपणन में जिसका योगदान हो, उसे उसे यह पुरस्कार दिया जायेगा। पुरस्कार हेतु कृषकों के आवेदन पत्र मे उल्लेखित तथ्यों का सत्यापन विकासखण्ड स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा। कृषकों का चयन जिला स्तरीय छानबीन समिति एवं राज्य स्तरीय जूरी के द्वारा किया जायेगा और उनके द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा।

सबका संदेश हिंदी अखबार
भारत सरकार पं.क्र. CHHHIN/2012/44586

वेबसाइट – सबका संदेश डॉट कॉम
www.sabkasandesh.com
पंजीयन क्र.000001/KDM/S/2018

देश दुनिया के सभी जिले व राज्य में एजेंसी लेकर घर बैठे *पत्रकारिता* के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते है

👉आप अपनी खबरे निशुल्क हमे भेज सकते है कुछ ही मिनटों में आपकी खबर पूरे देश दुनिया पर होगी
👉सरकारी मान्यता प्राप्त *सबका संदेश .com* प्रेस रिपोर्टर बनकर बनाये अपनी खुद की पहचान
👉 हमारे ऑनलाइन साइड से जुड़कर अभी तुरन्त पाए अपना खुद आई क्रमांक का *कार्ड* बिलकुल *मुफ्त*

संपर्क 9425569117
7000748813

निशुल्क कार्ड प्राप्त हेतु लिंक👇👇👇👇👇👇👇👇
https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?ref=W9W6A

Telegram पर जुड़े लिंक पर जाए
👇👇👇👇👇👇👇
https://t.me/sabkasan

Related Articles

Back to top button